---विज्ञापन---

22 की उम्र में अपनी ही हत्या के लिए दी थी सुपारी! फिर कैसे बदल गई इस मशहूर एक्ट्रेस की लाइफ?

Angelina Jolie: आज हम आपको एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद की ही जान लेना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने एक हिटमैन से बात भी की थी। एक्ट्रेस ने करियर के शुरुआती दिनों में कई परेशानियां झेली और इसलिए वो खुद का मर्डर करना चाहती थी।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 29, 2024 13:39
Share :
Angelina Jolie
Angelina Jolie

Angelina Jolie: हिंदी सिनेमा के स्टार्स ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सितारे भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हॉलीवुड सितारों के चाहने वाले भी दुनियाभर में मौजूद हैं और फैंस अपने पंसदीदा सितारों के बारे में हर एक लेटेस्ट अपडेट जानना चाहते हैं। आज हम आपको हॉलीवुड की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन दिनों अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन एक टाइम ऐसा था जब उन्होंने खुद की ही जान लेने के लिए कातिल को हायर कर लिया था।

एंजेलिना जोली ने बनाया प्लान

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली हैं। जी हां, एंजेलिना जोली ने अपनी ही जान लेने के लिए एक हिटमैन को काम पर रखकर लिया था और ऐसा उन्होंने महज 22 साल की उम्र में किया था। बता दें कि एंजेलिना इन दिनों अपने पति और एक्टर ब्रैड पिट से तलाक के लिए गॉसिप टाउन में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि लंबे समय तक दोनों साथ रहे और शादी भी कर चुके हैं, लेकिन साल 2019 में ही दोनों ने ऑफिशियली अपने अलग होने का ऐलान कर दिया था।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolie)

ऑस्कर तक नाम कर चुकी हैं एंजेलिना 

वहीं, अगर एंजेलिना की बात करें तो आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि अपने करियर के शुरुआत में हर इंसान को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा ही कुछ एंजेलिना के साथ भी हुआ। जी हां, आज ऑस्कर तक अपने नाम कर चुकी एंजेलिना को करियर के शुरुआती दिनों में कई परेशानियां झेलनी पड़ी और उस वक्त को खुद की ही जान लेना चाहती थी। इसके लिए एंजेलिना ने हिटमैन से बात भी कर ली थी और अपनी ही जान लेने के लिए उसे काम पर रखना चाहती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolie)

हिटमैन से कर ली थी बात

इस बारे में बात करते हुए खुद एंजेलिना ने कहा भी था कि ये बात किसी को भी बेतुकी लगेगी, पर करियर के शुरुआत में कई चीजें ऐसी थी, जो समझ नहीं आ रही थी और तब मैं खुद का मर्डर करने के लिए किसी की तलाश कर रही थीं। एंजेलिना ने कहा कि न्यूयॉर्क में हिटमैन ढूंढना कोई बड़ी बात नहीं थी, यहां बहुत आसानी से हिटमैन मिल सकता है। एंजेलिना ने कहा अपनी मौत के लिे मैंने एक हिटमैन से बात भी कर ली थी और इस बारे में उसे सब बताया था। इस पर हिटमैन ने जवाब दिया था कि वो तुरंत कुछ नहीं कह सकते और इसके बारे में सोचने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए और कुछ टाइम के बाद वो उन्हें वापस बुलाएंगे।

क्यों लेना चाहती थी खुद की ही जान?

इस बारे में भी एंजेलिना ने खुलकर बात की और बताया कि मैं जब उस दौर से गुजर रही थी, तो मैं सुसाइड करना चाहती थी और तब मुझे लगता है कि मेरी मां या परिवार को ये बिल्कुल ना लगे कि वो मुझे वो सब कुछ नहीं दे सकें और इसलिए मैंने सुसाइड कर लिया। एंजेलिना का कहना था कि मेरा परिवार इस सदमे को नहीं झेल पाता और ना ही इससे उभर पाता और इससे बाहर आने के लिए उन्हें टाइम लगता। एंजेलिना ने आगे कहा कि हां अगर मेरा मर्डर होता, तो शायद वो लोग इस सदमे से जल्दी बाहर आ जाते, लेकिन अगर मैं सुसाइड करती, तो शायद इससे वो बाहर नहीं आ पाते। एंजेलिना ने कहा मेरा समय अच्छा था और मैंने सुसाइड नहीं किया।

यह भी पढ़ें- Surbhi Chandna पब्लिक में पति को कर रही थीं KISS, शर्म से पानी-पानी हुए Karan Sharma

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 29, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें