TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘घटिया आदमी…’ Angelina Jolie के गोद लिए बेटे Pax ने पिता Brad Pitt के लिए कही ऐसी बात

Angelina Jolie and Brad Pitt Son Pax: एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट के गोद लिए 19 साल के बेटे पैक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता को 'भयानक और घटिया आदमी' कहा था।

Angelina Jolie and Brad Pitt Son Pax (Photo Credit - Social Media)
Angelina Jolie and Brad Pitt Son Pax: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) और एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) के बेटे पैक्स का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पिता ब्रैड को 'भयानक और घटिया आदमी' बताया है। यह पोस्ट पैक्स ने करीब तीस साल पहले किया था, जो अब वायरल हो रहा है। पैक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए तीन साल पहले एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता एक रूढ़िवादी इंसान हैं और कथित तौर पर एक अलग दृष्टिकोण से अपने फैसलों को बच्चों पर थोपने की कोशिश करते हैं। साल 2020 में 19 साल के पैक्स ने ये पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'इस विश्व स्तरीय व्यक्ति को हैप्पी फादर्स डे !! आप बार-बार खुद को एक भयानक और घृणित इंसान साबित करते हैं'। तीन साल पहले पैक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की थी, उसमें ब्रेट पिट कथित तौर पर 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए ऑस्कर जीता था। पैक्स ने अपने पोस्ट में अपने पिता को अपने चार छोटे बच्चों के मन में डर पैदा करने वाला बताया था।

'एक दिन सच्चाई सामने आ जाएगी' - पैक्स 

इसके साथ ही पैक्स (Angelina Jolie and Brad Pitt Son Pax) ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'आपने मेरे सबसे करीबी लोगों की लाइफ को नर्क बना दिया है और किसी न किसी दिन सच्चाई सामने आ जाएगी'। एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट साल 2005 में 'मिस्ट एंड मिसेज स्मिथ' के सेट पर मिले थे, जिसके बाद दोनों ने 11 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अलग होने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया, जिसकी लड़ाई लंबे समय तक जारी रही। यह भी पढें: ये Bollywood Stars रह चुके हैं Engineering स्टूडेंट्स, एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी रहे अव्वल

छह बच्चों को अकेली संभालती हैं Angelina Jolie

बता दें कि जोली और पिट के छह बच्चे हैं , जिनमें मैडॉक्स, पैक्स, जहरा, शिलोह और जुड़वां बच्चे नॉक्स और विविएन हैं। दोनों एक विवाद के बाद अलग हो गए थे, जिसके बाद सारे बच्चे अपनी मां जोली के पास ही रहती हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान पिट ने बताया था, 'यह एक सही फैसला था। मैं बच्चों को संभाल लूंगी और उनको प्यार देती रहूंगी'।


Topics:

---विज्ञापन---