---विज्ञापन---

Alanna Panday Wedding: एक-दूजे के हुए अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे, देखें शादी की इनसाइड तस्वीरें

Alanna Panday Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे गुरुवार को मुंबई में शादी कर एक-दूजे के हो गए हैं। अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे से शादी की है, जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके पहले कपल के हल्दी, मेहंदी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 17, 2023 14:20
Share :
Alanna Panday Wedding Photos
Alanna Panday Wedding Photos

Alanna Panday Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे गुरुवार को मुंबई में शादी कर एक-दूजे के हो गए हैं।

अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे से शादी की है, जिसके फोटोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसके पहले कपल के हल्दी, मेहंदी और ब्राइडल शॉवर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही थी।

---विज्ञापन---

अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे की शादी के फोटोज हो रहे वायरल

अपनी कजिन की शादी में अनन्या पांडे अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इस शादी में मनीष मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री सहित तमाम सेलेब्स ने शिरकत की हैं। साथ ही अब अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे की शादी के फोटोज सामने आ गए हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं।

और पढ़िए –Ram Charan Spotted Delhi Airport: ऑस्कर में जीत के बाद राम चरण ने की वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस ने किया ग्रैंड वेलकम

अलाना ने पहना आइवरी कलर का लहंगा

अलाना पांडे ने अपनी शादी के लिए आइवरी कलर का लहंगा पहना था, जिसमें अलाना बला की खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं बल्कि अलाना के दूल्हे राजा ने भी अपनी दुल्हनियां से ट्विनिंग करते हुए ‘शेरवानी’ पहनी थी जिसमें वे काफी जंच रहे थे।

आलिया कश्यप ने भी शेयर किए शादी के फोटोज

इसके साथ ही अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे की शादी के कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि अलाना और इवोर स्टेज पर एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और फोटोग्राफर न्यूली वेड कपल की तस्वीर क्लिक कर रहा है।

शादी की थीम व्हाइट और गोल्डन

बता दें कि अपनी शादी में अलाना और इवोर ने व्हाइट फ्लॉवर्स की वरमाला एक दूसरे को पहनाई थी। साथ ही वेन्यू की डेकोरेशन ब्यूटिफुल लाइट्स, व्हाइट फ्लावर्स और कंट्रास्टिंग ग्रीन बोटानिकल से की गई थी। कपल की शादी के फोटोज को देखकर लग रहा है कि इनकी शादी की डेकोर की थीम व्हाइट और गोल्डन थी।

अनन्या पांडे ने पहनी प्लम ब्लू साड़ी

इसके साथ ही अनन्या पांडे ने भी इस शादी में मनीष मल्होत्रा ​​​​की प्लम ब्लू साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। अनन्या ने अपने इस लुक के फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है और कैप्शन में लिखा है कि “लड़की वाले तैयार है!”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 17, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें