---विज्ञापन---

क्या ‘Superstitious’ हैं Ananya Panday? इन दो बातों से होगा खुलासा

Ananya Panday Superstitions: अनन्या पांडे ने अब अपने अंधविश्वास को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस किन-किन चीजों पर यकीन रखती हैं और घर से बाहर निकलने से पहले क्या करती हैं अब वो रिवील हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Oct 4, 2024 13:20
Share :
Ananya Panday Superstitions
Ananya Panday Superstitions

Ananya Panday Superstitions: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अभी महज 25 साल की हैं और वो बॉलीवुड में अपने कदम तेजी से जमा रही हैं। ओटीटी पर भी आजकल अनन्या पांडे ही छाई हुई हैं। उनकी कई फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, चाहे वो ‘खो गए हम कहां’ (Kho Gaye Hum Kahan) या फिर ‘CTRL’। उनकी ये फिल्में धीरे-धीरे उन्हें लोगों से जोड़ रही हैं। दरअसल, अनन्या हर फिल्म में बेहद मॉडर्न दिखती हैं और आज की जनरेशन को दर्शाती हैं। लेकिन असल जिंदगी में भी वो इतनी ही मॉडर्न हैं?

अनन्या पांडे ने अंधविश्वास पर किया खुलासा

अब अनन्या पांडे को लेकर एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बाद उनके फैंस को भी यकीन नहीं होगा। इतनी मॉडर्न लड़की असल जिंदगी में किन चीजों पर विश्वास रखती है वो वाकई हैरान कर देने वाला है। दरअसल, अब खुद अनन्या पांडे ने रिवील किया है कि वो अंधविश्वासी हैं। उनके घर पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बेहद सूपर्स्टिशस हैं। कहीं न कहीं अनन्या भी उन अंधविश्वास में विश्वास रखती हैं। अब इन दावों में कितना दम है ये तो उन दो खुलासे से रिवील होगा जो खुद एक्ट्रेस ने किए हैं।

---विज्ञापन---

कैसे नजर उतरवाती हैं एक्ट्रेस?

अनन्या पांडे ने बताया है कि वो हफ्ते में एक बार अपनी नजर जरूर उतरवाती हैं। पहले वो अपनी मां के कहने पर ये सब करती थीं, लेकिन अब वो भी इस अंधविश्वास पर यकीन करने लगी हैं। कई बार इस बात का खुलासा हो चुका है। अब एक बार फिर अनन्या ने अपने नए बयान में कहा है, ‘मैं हर हफ्ते अपनी नजर उतरवाती हूं। मेरी घर पर काम करने वाली एक महिला मिर्ची से कुछ करती हैं। अगर मिर्ची की बहुत तेज स्मेल आती है तो इसका मतलब है आपको नजर लगी है। अगर मिर्ची बहुत ज्यादा जलती है तो भी आपको नजर लगी है। इसके पीछे क्या साइंस है मुझे नहीं पता।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के तीसरे कंटेस्टेंट का फेस रिवील, इस हसीना का Salman Khan के शो से प्रोमो जारी

बिना ये काम किए घर से बाहर नहीं भेजती एक्ट्रेस की मां

इसके अलावा अनन्या ने एक और चीज बताई है जो उनकी मम्मी उनके साथ करती हैं। अनन्या बोलीं, ‘यहां आने से पहले मेरी मां ने मेरे कान के पीछे दो काले डॉट्स लगा दिए थे। सबको लगता है कि मैं नहाती नहीं हूं या मेरे कान के पीछे कुछ गंदा लगा है, लेकिन मेरी मां इसे बार-बार लगाती रहती हैं।’ यानी अनन्या की मम्मी उनके काला टीका लगाकर ही घर से बाहर भेजती हैं। अब अनन्या की इन बातों से पता चल रहा है कि वो भी इन सब चीजों में मानती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Oct 04, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें