अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म में अनन्या पांडे पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ है। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर देखने के बाद फिल्म से फैंस को काफी एक्सपेक्टेशंस हो गई हैं। वहीं, अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है। अब ‘केसरी चैप्टर 2’ से अनन्या पांडे का लुक रिवील कर दिया गया है।
अनन्या पांडे का लुक हुआ रिवील
अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल के किरदार में नजर आने वाली हैं। अब फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इसमें एक दीवार नजर आ रही है, जिसपर गोलियों के निशान और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। पीछे से गन शॉट की आवाजें गूंज रही हैं। वो दीवार हटती है, तो अनन्या पांडे के लुक से पर्दा भी हट जाता है। ये फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और इसमें अनसुनी कहानियां सामने आएंगी, जो अभी तक दुनिया की नजरों में नहीं आईं।
दिलरीत गिल बनते हुए अनन्या की आंखों में दिखी फायर
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय जहां निडर वकील सर सी. शंकरन नायर का रोल प्ले कर रहे हैं, तो अनन्या भी वकील का ही किरदार निभाने वाली हैं। उनके किरदार का नाम दिलरीत गिल है। लुक की बात करें तो अनन्या साड़ी में नजर आ रही हैं। उनकी आंखों में एक फायर दिख रही है, जो बताती है कि फिल्म में उनका किरदार कितना दमदार होने वाला है। धर्मा मूवीज ने इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर रूल करने की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, दूसरी बार घर में गूंजेंगी किलकारियां
बिना हथियार लड़ेंगी अनन्या पांडे
‘केसरी चैप्टर 2’ से पता चलेगा कि कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। अनन्या की कहानी करुणा से आलिंगित और न्याय से प्रेरित होगी। उनका लुक फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। अनन्या को इस तरह के रोल में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर के बाद अनन्या के पोस्टर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब वकील के रोल में अनन्या को देखना वाकई मजेदार होगा।