---विज्ञापन---

जब Amrita Singh के बच्चे के पिता बने Saif Ali Khan तो सिर्फ 13 साल की थीं करीना

Amrita Singh Birthday: अमृता सिंह 9 फरवरी को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2024 09:23
Share :
अमृता सिंह बर्थडे स्पेशल। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Amrita Singh Birthday: 80-90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) आज भी अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लेती हैं। आज 9 फरवरी को एक्ट्रेस अपना 66th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अमृता ने अपनी फिल्मों से खूब नाम कमाया लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। एक्ट्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में तब आईं जब उन्होंने 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी कर ली।

अमृता सिंह ने शादी का फैसला उस समय लिया जब उनका करियर पीक पर था, जबकि सैफ स्ट्रगल पीरियड में थे। दोनों ने 1991 में शादी की थी। हैरानी की बात ये है कि जब सैफ और अमृता ने शादी की तो उस समय सैफ की दूसरी पत्नी यानी करीना कपूर महज 13 साल की थीं।

अमृता-सैफ की शादी में शामिल हुईं करीना

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी। दोनों की शादी में करीना कपूर भी शामिल हुई थीं। शादी के दौरान करीना ने बधाई देते हुए कहा था, ‘शादी मुबारक हो सैफ अंकल।’ वहीं सैफ ने भी कहा था, ‘थैंक यू बेटा’। दिलचस्प बात ये है कि जब अमृता सिंह और सैफ अली खान ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया तो करीना कपूर सिर्फ 13 साल की थीं। हालांकि बाद में खुद करीना कपूर सैफ की दूसरी बेगम बनीं।

Saif Ali Khan Birthday: When Kareena Kapoor Attends Saif Marriage With Amrita Singh - Entertainment News: Amar Ujala - सैफ की पहली शादी में मेहमान बनकर पहुंची थीं नन्ही करीना, अब दूसरे

करीना से मिलने सेट पर पहुंची अमृता

एक और दिलचस्प किस्सा है 2001 का जब करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग चल रही थी। उस समय खुद अमृता सिंह एक्ट्रेस से मिलने सेट पर पहुंच गई थीं। इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक चैट शो में किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि सारा अली खान मेरी बहुत बड़ी फैन थी। उसे मेरा ‘पू’ कैरेक्टर काफी पसंद आया था। इसलिए वह सेट पर मुझसे मिलने आई थी।

फिल्मों से दूर होती चली गईं अमृता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह मां बनने के बाद फिल्मों से दूर होने लगीं। लंबे गैप्स के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी तो की लेकिन उनका क्रेज फैंस के सिर से कम होने लगा और अमृता सिंह को लीड रोल मिलने ना के बराबर हो गए। अमृता सिंह को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ में देखा गया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। 2019 के बाद से अमृता सिंह बड़े पर्दे से दूर हैं।

First published on: Feb 09, 2024 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें