TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

आम्रपाली दुबे की फिर शादी की चर्चा? सच जानने के लिए पढ़ें स्टोरी

Amrapali Dubey Marriage Reality: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक समय था जब मनोरंजक टेलीविजन चैनल पर सीरियल में अभिनय करके कुछ हजार रुपये लेती थीं, लेकिन अब आम्रपाली एक फिल्म के लिए लाखों रुपये वसूलती हैं। आम्रपाली फिलहाल एक्टर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’की आगामी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी […]

Bhojpuri Actress Amrapali Dubey
Amrapali Dubey Marriage Reality: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी सिनेमा की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक समय था जब मनोरंजक टेलीविजन चैनल पर सीरियल में अभिनय करके कुछ हजार रुपये लेती थीं, लेकिन अब आम्रपाली एक फिल्म के लिए लाखों रुपये वसूलती हैं। आम्रपाली फिलहाल एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'की आगामी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्सर आम्रपाली का नाम निरहुआ के साथ जुड़ता है और कुछ लोग तो निरहुआ और आम्रपाली को पति-पत्नी के रूप में जानते हैं। आम जनता और फैन्स में भी यही गलतफहमी है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में आने से एक बार फिर यही गलतफहमी लोगों को रही है। इसमें कितनी सच्चाई है? हम आपको बताते हैं।

क्या शादीशुदा हैं आम्रपाली?

सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम करने वालीं आम्रपाली दुबे को लेकर अक्सर लोग चर्चा करते हैं कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति हैं- निरहुआ, लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, आम्रपाली अविवाहित हैं। वह इसको लेकर कई बार मीडिया के सामने स्पष्टीकरण भी दे चुकी हैं। कुलमिलाकर उनकी शादी नहीं हुई है।

क्यों हैं आम्रपाली की शादी को लेकर भ्रम?

भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वालीं आम्रपाली दुबे की शादी को लेकर भ्रम इसलिए होता है, क्योंकि उन्होंने निरहुआ के साथ कई सफल फिल्में की हैं। इन फिल्मों में आम्रपाली हमेशा ही निरहुआ की पत्नी की भूमिका निभाती रही हैं। ऐसे में लोगों को यह भ्रम हो गया है कि निरहुआ और आम्रपाली पति-पत्नी हैं। आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में नजर आने वाली हैं। यहां पर बता दें कि खुद कई बार आम्रपाली मीडिया के सामने कह चुकी हैं कि जब वह शादी करेंगी तो सबको बता देंगीं।

यह भी जानें

  1. 11 जनवरी, 1992 में गोरखपुर में जन्मीं आम्रपाली दुबे एक सफल भारतीय भोजपुरी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं।
  2. आम्रपाली ने 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद ज़ी टीवी पर सात फेरे और मायका में अभिनय किया।
  3. आम्रपाली मेरा नाम करेगी रोशन में भी दिखाई दी थीं।
  4. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वालीं आम्रपाली ने मुंबई के भवन कालेज से पढ़ाई की है।
  5. वर्ष 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिन्दुस्तानी में बेहतर भूमिका निभाई।
  6. आम्रपाली दुबे एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 7-9 लाख रुपए लेती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---