Amitabh Bachchan, KBC 16: बॉलीवुड के महानायक और 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के होस्ट अमिताभ बच्चन अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा रिवील करते रहते हैं, जो फैंस को बेहद मजेदार और चौंकाने वाला लगता है। हाल ही में बिग बी ने अपने शो में एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया। शो में बिग बी ने केबीसी प्रतियोगी दिल्ली के एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) से सेवानिवृत्त जनरल ऑफिसर प्रेमस्वरूप सिंह नेगी से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा टेनिस प्लेयर के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा
इस दौरान बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि नोवाक जोकोविच उनके पसंदीदा हैं और वह बहुत शानदार खेलते भी हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वो अन्य खिलाड़ियों की नकल भी करते हैं। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क जर्नी के दौरान की घटना याद की और बताया कि वो एक बार टेनिस टूर्नामेंट देखने के लिए गए थे।
टेनिस टूर्नामेंट देखने गए थे बिग बी
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं वहां बैठा था, तो वहां बैठे इडियंस ने मुझे पहचान लिया था। जब उन्होंने मुझे पहचान लिया तो उन्होंने मुझ से ऑटोग्राफ मांगा। हालांकि इसके बाद जो भी हुआ, वो बेहद हैरान करने वाला और एंटरटेनिंग था। दरअसल, इस दौरान वहां पर दो अमेरिकी महिलाएं भी बैठी हुई थीं और मुझे देखकर उन्होंने अचानक से कहा कि विजय अमृतराज, आपसे मिलकर खुशी हुई।
लोग ऑटोग्राफ ले रहे थे
इसके आगे बिग बी ने कहा कि उन लोगों ने मान लिया था कि मैं ही विजय अमृतराज (एक पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी) हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये भी हो सकता है कि मैं इंडियन हूं और शायद मेरी हाइट और कद की वजह से उन्हें ऐसा लगा। साथ ही जब लोग मुझसे ऑटोग्राफ ले रहे थे, तो हो सकता है कि उन लोगों को लगा हो कि मैं ही मशहूर टेनिस खिलाड़ी हूं।
बिग बी ने बताया कि वो टेनिस प्लेयर नहीं है
बिग बी ने इस किस्से के बारे में आगे शेयर करते हुए कहा कि उस वक्त मैं थोड़ा मुस्कुराया और मैंने उन्हें बताया कि मैं टेनिस प्लेयर नहीं हूं। बिग बी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मैं बस यहां ये मैच देखने आया हूं। हालांकि, मैंने इसके आगे उन्हें कुछ नहीं बताया और ना ही ये कहा कि मैं कौन हूं। इसके बाद बिग बी की इस बात को सुनकर केबीसी के मंच पर बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 को किसने दी चुनौती? Allu Arjun की फिल्म से पहले ही दिन कौन लड़ने को तैयार?