TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

कभी Amitabh Bachchan इस एक्ट्रेस का किया करते थे घंटों इंतजार, अब बीच आया मीलों का फासला, पत्नी जया से थी अनबन

Amitabh-Rekha Umrao Jaan Controversy: दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने करियर के पीक पर इस अभिनेत्री के साथ विवादों में नजर आते थे. पत्नी जया के होने पर भी वे इस अदाकारा का घंटों तक उमराव जान के सेट पर इंतेजार किया करते थे. लेकिन अब दोनों के बीच मीलों का फासला है. आइए जानते हैं यह पुरानी कॉन्ट्रोवर्सी.

Amitabh-Rekha Umrao Jaan Controversy

Amitabh Bachchan Rekha Love Story: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की कहानी आज भी लोगों की जुबान पर है. यह एक ऐसी लव स्टोरी है जो प्यार, अफवाहों और दर्द से भरी हुई है. अमिताभ और रेखा के बीच का रिश्ता 1970 के दशक में शुरू हुआ था. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जैसे 'दो अंजाने', 'खून भरी मांग' नहीं, बल्कि 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'सिलसिला' जैसी फिल्में. लेकिन 'उमराव जान' फिल्म के समय यह रिश्ता बहुत खास हो गया था.

यह भी पढ़ें: 25 एपिसोड्स की थ्रिलर सीरीज, जिसमें दिखा आम महिला से ‘लेडी डॉन’ बनने तक का सफर; JioHotstar पर मौजूद

---विज्ञापन---

उमराव जान के सेट पर घंटों इंतजार

फिल्म 'उमराव जान' 1981 में आई. यह रेखा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन अक्सर आते थे. वे रेखा का इंतजार घंटों करते थे. एक बार निर्देशक मुजफ्फर अली ने खुद बताया कि अमिताभ सेट पर आकर घंटों बैठते थे. रेखा उन्हें बहुत प्यार करती थीं और वे खुद को शादीशुदा मानती थीं. अमिताभ के लिए रेखा का प्यार बहुत गहरा था, जो कि आज भी कई बार साफ झलकता है. लेकिन यह सब छिपा हुआ था, क्योंकि अमिताभ पहले से जया बच्चन से शादीशुदा थे. बता दें कि जया और अमिताभ की शादी 1973 में हुई थी और उनके बच्चे भी थे. लेकिन रेखा से मिलने के बाद अमिताभ उनके प्यार में पड़ गए.

---विज्ञापन---

जया बच्चन से अनबन की कहानी

जनता के सामने धीरे-धीरे यह रिश्ता सामने आने लगा. अफवाहों की आग ने जोर पकड़ा कि अमिताभ और रेखा का अफेयर है. जया बच्चन को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ. एक बार जया ने रेखा को घर बुलाया और साफ कहा कि वे ही 'मिसेज बच्चन' हैं. इसके बाद अमिताभ और रेखा ने साथ फिल्में करना बंद कर दिया. 'सिलसिला' के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे से अलग होने का…’, Rani Mukerji ने बताया अपना दूसरा बच्चा खोने का दर्द, इस फिल्म के दौरान हुआ था ये हादसा

अमिताभ और रेखा के बीच हुई दूरियां

अमिताभ और रेखा के बीच दूरियां बढ़ने लगीं. रेखा ने बताया था कि अमिताभ ने उन्हें कहा, "मैं कुछ नहीं कहूंगा." अमिताभ ने परिवार को चुना और जया के साथ रहने का फैसला किया. रेखा का दिल टूट गया. उन्हें बहुत दर्द हुआ, लेकिन उन्होंने कभी अमिताभ को दोष नहीं दिया. आज समय बदल गया है. अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच अब मीलों का फासला है. वे एक-दूसरे से बात नहीं करते. अमिताभ जया के साथ खुश हैं और परिवार को सबसे ऊपर रखते हैं.

रेखा का अपने प्यार के लिए ऐलान

वहीं रेखा अकेली रहती हैं और आज भी सिंदूर लगाती हैं. यह कहानी बताती है कि प्यार कितना खूबसूरत हो सकता है, लेकिन कभी-कभी परिवार और जिम्मेदारी उसे रोक देती है. रेखा कई इंटरव्यूज और शो में अमिताभ से अब तक प्यार के इजहार का मौका कभी नहीं छोड़तीं.

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 X Review: शिवानी शिवाजी रॉय बन रानी मुखर्जी ने फिर दिखाया ‘मर्दानी’ अंदाज, ऑडियंस को कैसी लगी फिल्म?


Topics:

---विज्ञापन---