Siddharth Chopra: ग्लोबल आइकॉन बनीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने भाई की शादी के लिए पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के साथ भारत आई हुई हैं। एक्ट्रेस के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा दूल्हा बनने वाले हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) के साथ शादी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर सिद्धार्थ करते क्या हैं और उनकी कमाई का साधन क्या है? क्या काम करते हैं सिद्धार्थ चोपड़ा? प्रियंका चोपड़ा जितनी लाइमलाइट में रहती हैं उनके भाई सिद्धार्थ उतना ही उससे दूर रहते हैं। वो एक कामयाब बिजनेसमैन हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा मल्टी टैलेंटेड हैं। रोपोर्ट्स की मानें तो वो एक प्रोफेशनल शेफ हैं। सिद्धार्थ ने स्विट्जरलैंड में Les Roches International School of Hotel Management से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने पुणे के कोरेगांव पार्क में एक रेस्टोरेंट The Mugshot Lounge लॉन्च किया था, 2019 तक ही वो चला था। इसके बाद स्टोरीटेलिंग में दिलचस्पी के कारण वो लंदन फिल्म अकादमी में पढ़ने चले गए। प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस में भी शामिल हैं सिद्धार्थ फिलहाल सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस Purple Pebble Pictures का खास हिस्सा हैं। इस प्रोडक्शन हाउस में हिंदी, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में फिल्में प्रोड्यूस की गई हैं। जून 2023 में सिद्धार्थ चोपड़ा ने Chopra Farms की शुरुआत की थी, जो लोगों तक फ्रेश, ऑर्गेनिक और सीजनल फूड पहुंचता है। सिद्धार्थ ज्यादा नेचुरल लाइफ स्टाइल को प्रमोट करते हैं। यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam एक्ट्रेस Mawra Hocane ने शादी कर फैंस को दिया सरप्राइज, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें कैसे हुई थी सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की मुलाकात? सिद्धार्थ चोपड़ा की लव लाइफ की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया है कि सिद्धार्थ और नीलम डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। अप्रैल 2024 में दोनों का रोका हुआ। 23 अगस्त को कपल ने सगाई की। अब इन दोनों की शादी में पूरा चोपड़ा परिवार साथ नजर आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर भाई की शादी की खुशी और एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। उम्मीद है कि इन दोनों की शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल होंगे।