---विज्ञापन---

‘मुझे सभी महिलाओं पर क्रश है’, KBC में ये क्या कह गए Amitabh Bachchan?

Amitabh Bachchan Crush: अमिताभ बच्चन ने अपनी क्रश को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्टर का कहना है कि उन्हें दुनिया में जितनी भी लड़कियां हैं उन सब पर क्रश होता है। KBC के सेट पर ये खुलासा हुआ है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 24, 2023 16:47
Share :
Amitabh Bachchan Crush
Image Credit: Instagram

Amitabh Bachchan Crush: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी पर छाए हुए हैं। उनका पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 15) फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो में बिग बी को देखकर फैंस हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि यहां वो अपने दर्शकों के साथ अपने तजुर्बे भी शेयर करते हैं। अक्सर अमिताभ को इस शो के बीच में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए खुलासे करते हुए भी देखा जाता है। लेकिन इस बार एक्टर ने शो में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif नहीं करना चाहती थी Vicky Kaushal संग शादी, इस हरकत से चिढ़ गई थीं एक्ट्रेस

---विज्ञापन---

बच्चे के सामने एक्टर का खुलासा

अब अमिताभ ने KBC में एक ऐसा बयान दिया है जो सुर्खियों में छा गया है। दरअसल, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में अब अमिताभ बच्चन ने अपनी क्रश को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे। हुआ ये कि अब 5वीं क्लास का एक बच्चा हॉट सीट पर बैठे था। उससे बातचीत के दौरान एक्टर ने अपनी क्रश का खुलासा कर दिया। उस कंटेस्टेंट की बहन ने शो में बिग बी के सामने उसकी पोल खोलते हुए कहा कि उसे कई लड़कियों पर क्रश है।

अमिताभ को सब लड़कियों पर है क्रश

ऐसे में वो कंटेस्टेंट बोला, ‘सर मत कहो, मुझे उस स्कूल में वापस जाना है।’ इसके बाद उसने उल्टा अमिताभ से ही सवाल कर लिया और उनसे पूछा, ‘आपको कितनी लड़कियों पर क्रश था?’ इसका जवाब अमिताभ बच्चन ने बड़ी ही चतुराई के साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में जितनी भी लड़कियां हैं उन सब पर क्रश होता है। क्योंकि हर कोई खूबसूरत है। जितनी भी महिलाएं बैठी हैं सब पर क्रश है। जितने पुरुष बैठे हैं, वो सब मित्र हो गए।’

Whtasapp Channel Logo Template

बिग बी ने जीता फैंस का दिल

अब अमिताभ बच्चन की इस बात पर फैंस भी फिदा हो गए हैं। सभी को उनका यूं हर महिला की इज्जत करना काफी पसंद आ रहा है। ये बात कहकर एक बार एक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया है। वैसे भी अक्सर इस शो में अमिताभ कुछ न कुछ ऐसा ही कहते हैं कि लोगों का प्यार उनके लिए बढ़ता ही चला जाता है। वहीं, KBC कि TRP भी लगातार बढ़ती जा रही है। हर एपिसोड काफी इंटरस्टिंग होता है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 24, 2023 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें