---विज्ञापन---

90 करोड़ का कर्ज और 55 मामले, जब Amitabh Bachchan के घर पर पैसा मांगने वालों की लगती थी लाइन

When Amitabh Bachchan spoke about Rs 90 crore debt: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यूं तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज वो करोड़ों के मालिक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब बिग बी के ऊपर 90 करोड़ का कर्ज लद गया था।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Oct 26, 2024 19:12
Share :
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

When Amitabh Bachchan spoke about Rs 90 crore debt: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही हमें उनकी शानदार फिल्मों और अदाकारी की याद आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1990 के दशक में उन्हें ऐसे दौर का भी सामना करना पड़ा था जिसमें वो दिवालिया हो गए थे। ये वो समय था जब उनकी कंपनी कर्ज में डूब गई थी और उन्हें 90 करोड़ रुपये के कर्ज का सामना करना पड़ा।

बिग बी ने किया खराब दौर का सामना

उस समय अमिताभ बच्चन के दरवाजे पर पैसा मांगने के लिए रोज कोई ना कोई दस्तक देता था। वीर सांघवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुद इस बुरे दौर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो 90 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबे थे और अपने घर और दूसरी संपत्तियों को खोने के कगार पर थे। उन्होंने खुलासा किया कि ‘जब आप खुद पर्सनल लेवल पर किसी भी चीज की गारंटी लेते हैं, तो आप व्यक्तिगत रूप से उस कर्ज का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।’ दरअसल ये सारा नुकसान बिग बी को उनके प्रोडक्शन कंपनी की वजह से हुआ था।

---विज्ञापन---

अमिताभ की कंपनी डूब गई थी

अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ABCL की स्थापना की थी। उनके नाम और रुतबे को देखते हुए कई लोग कंपनी में निवेश करने के लिए उत्सुक थे। पहले ही साल में कंपनी ने 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 15 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमाया। लेकिन अगले साल से कारोबार में गिरावट आने लगी और 1999 तक आते-आते कंपनी के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे। इस मुश्किल समय में उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी गिरवी रखना पड़ा।

---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन को लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

बच्चन साहब ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके खिलाफ लगभग 55 कानूनी मामले दर्ज थे। उन दिनों उनके लिए ये स्थिति बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हर दिन कर्ज लेने वाले दरवाजे पर होते थे, ये बहुत ही अपमानजनक था।’ ये वक्त उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था, जब उनके आस-पास के लोग जो कभी उनके साथ जुड़ने के लिए बेताब रहते थे, अब उनसे मुंह मोड़ चुके थे।

उन्होंने बताया कि इस कर्ज में बहुत सारा पैसा सरकारी संस्थानों, बैंकों और पर्सनल लोन के तौर पर था। अमिताभ बच्चन ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत सलाह पर भरोसा किया था, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान से गुजरना पड़ा।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो ने बचाया

इस मुश्किल दौर में एक राहत बनकर आया शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’। साल 2000 में जब उन्होंने फिल्म ‘मोहेब्बतें’ साइन की, तो ये फिल्म उनके लिए एक नई शुरुआत साबित हुई। इसके बाद टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने भी उन्हें फिर से खड़ा करने में मदद की। इन दोनों प्रोजेक्ट्स ने न सिर्फ उनकी छवि को बहाल किया, बल्कि उनकी वित्तीय स्थिति भी बेहतर कर दी।

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे Salman Khan, करीब आई असली ट्रेन फिर इस शख्स ने बचाई थी जान

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Oct 26, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें