TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Jaya Bachchan की हाइट पर क्या कह गए Big B? बीच शो में बोले – ‘पत्नी हमारी जो हैं…’

KBC Junior: इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' को होस्ट कर रहे हैं जहां वो बच्चों संग गेम खेलने के साथ-साथ उनके साथ मजाक-मस्ती भी करते नजर आते हैं। इसी बीच सुपरस्टार ने अपनी पति जया बच्चन की हाइट को लेकर क्या बोल दिया?

KBC Junior (Image Credit - Social Media)
KBC Junior: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) के बाद सदी के महानायक कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' (Kaun Banega Crorepati Junior) होस्ट कर रहे हैं, जिसको लेकर सुपरस्टार सुर्खियों में बने रहते हैं। इस क्विज शो में भी एक बच्चा चुना जाता है जो बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठता है। सवालों के सही जवाब देता है और लाखों-करोड़ों जीत कर जाता है। हालांकि, गेम के साथ-साथ बिग बी उन बच्चों के साथ थोड़ी मजाक-मस्ती भी करते हैं। शो के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां अमिताभ के सामने हॉट सीट पर हरियाणा के मयंक बैठे थे, जिनके साथ बिग बी ने खूब मस्ती की और इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) की हाइट पर भी प्रतिक्रिया दी। मयंक आठवीं क्लास में पढ़ते हैं और उनके पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। मयंक की इस बात को सुनने के बाद बिग बी उनको कहते हैं कि आपको तो गर्व होना चाहिए आपके पिताजी पुलिस में हैं।

Big B ने हॉट सीट पर बैठे मयंक संग की मस्ती 

इस पर मयंक सुपरस्टार की एक फिल्म का डायलॉग मारते हुए कहते हैं, 'जी सर... मैं कभी लाइन में खड़ा नहीं होता। बल्कि लाइन वहीं से शुरू होती है, जहां मैं खड़ा होता हूं। कोई मुझसे पंगा नहीं लेता है। इसके बहुत फायदे हैं'। इसके बाद मयंक एक बात को लेकर दुखी हो जाते हैं और वो होती है उनकी हाइट। मयंक कहते हैं, 'बस हाइट को लेकर परेशानी है। सब मेरा मजाक उड़ाते हैं। जब मैं लाइन में खड़ा होता हूं तो कोई भी मेरे आगे आकर खड़ा हो जाता है जो मुझसे लंबा होता है और मैं उसके पीछे ढक जाता हूं'।

यह भी पढ़ें: 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड Lin Laishram संग शादी को लेकर घबरा रहें Randeep Hooda, मणिपुर में आज लेंगे सात फेरे

Jaya Bachchan की हाइट पर कही ये बात 

इस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते हुए कहते हैं ये मेरे साथ भी होता है। इस पर मयंक कहते हैं, 'लेकिन आप तो लंबे हैं', जिस पर बिग बी जया बच्चन की हाइट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और कहते हैं, 'यहां मेरे साथ उल्टा होता है। पत्नी जी हमारी आपकी हाइट की हैं और उनको हमसे बात करने के लिए गर्दन उठा कर देखना पड़ता है'। बिग बी की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और मयंक के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है।


Topics:

---विज्ञापन---