TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Trishul के 47 साल पूरे, फिल्म को लेकर क्या बोले Amitabh Bachchan?

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'त्रिशूल' ने अपने 47 साल पूरे कर लिए है। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जलाव दिखाया था। वहीं, अब बिग बी ने इस फिल्म के बारे में बात की है।

Amitabh Bachchan
बॉलीवुड के महानायक और दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्मों का फैंस में आज भी वैसा ही क्रेज देखने को मिलता है। बिग बी की फिल्म 'त्रिशूल' को रिलीज हुए 47 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में बात की और कई चीजें रिवील की हैं। आइए जानते हैं कि दिग्गज एक्टर ने क्या कहा है?

बदले की कहानी

फिल्म 'त्रिशूल' की बात करें तो इस फिल्म में एक नाजायज बेटे और बाप से बदले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार के बीच टकराव के सीन बहुत तनावपूर्ण हैं। इन सीन को देखते हुए दर्शक पॉपकॉर्न भूलकर मुंह खोले बस फिल्म के सीन्स में खो जाते हैं। यश चोपड़ा की फिल्म कई पीढ़ियों और मनोदशाओं को समेटे हुए है।

सीरियस रोल में हैं बिग बी

बिग बी ने विजय के रूप में एक सीरियस किरदार निभाया है जो अच्छी तरह से लिखी गई कहानी से कहीं आगे निकल जाता है। फिल्म में राखी के साथ उनका रिश्ता इतना माइक्रो है कि दर्शक लगभग उसका सार ही भूल जाते हैं। संजीव कुमार के वैध बेटे की भूमिका निभा रहे शशि कपूर ज्यादा खुशमिजाज और हंसती-खेलती हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक दिखे हैं।

अमिताभ बच्चन ने स्क्रिप्ट को किया याद

खय्याम का मातृ गौरव का शानदार गाना 'तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने' अपनी तरह का एक अलग गाना है। फिल्म 'त्रिशूल' पर खास बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने स्क्रिप्ट को याद किया। उन्होंने कहा कि 'त्रिशूल', यश चोपड़ा की ओर से 'दीवार' के ठीक बाद आई थी। फिल्म की टीम, लेखक सलीम-जावेद और कलाकार भी वहीं थे।

क्या बोले बिग बी?

शशि और मैं वहां थे और साथ ही हरिभाई (संजीव कुमार), वहीदा रहमानजी, राखी गुलजार, हेमाजी जैसे कुछ अन्य शानदार कलाकार भी थे।उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सलीम-जावेद ने 'दीवार' के बराबर की स्क्रिप्ट लिखी है। ये फिल्म सच में मेरे करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म है। मुझे खास तौर पर लताजी द्वारा साहिर लुधियानवी के गाने 'तू मेरे साथ रहेगा मुन्ने' बहुत पसंद है। यह भी पढ़ें- ‘मैंने हमेशा इसका विरोध किया, अब पता चला क्यों…’, Operation Sindoor से गुस्साए पाक एक्टर Shaan Shahid


Topics:

---विज्ञापन---