TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कौन है Big B का क्रश? KBC 15 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खोला राज, ऑडियंस भी रह गई हैरान

KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर चर्चाओं में हैं। अपने इस शो के दौरान बिग बी ने खुद को लेकर ऐसी बात कह दी जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Amitabh Bachchan KBC 15 (Image Credit - Social Media)
KBC 15: बॉलीवुड के मेगास्टार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें अब तक कई कंटेस्टेंट्स आए सुपरस्टार के सामने हॉट सीट पर बैठे और लाखों-करोड़ों जीत कर ले गए। इस शो के दौरान एक्टर अक्सर अपने कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आते हैं। साथ ही वो ऐसे कई खुलासे करते हैं, जो लोगों को चौंका देते हैं। हालिया एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसमें सुपरस्टार खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा करते नजर आते हैं। उनका ये खुलासा वहां मौजूद ऑडियंस को भी हैरान कर देता है। दरअसल, हाल के एपिसोड में बिग बी ने अपने क्रश के बारे में बताया, जिससे न केवल वहां मौजूद लोग बल्कि बाकी फैंस भी हैरान रह गए। KBC 15 जूनियर (KBC 15 Junior) के हालिया एपिसोड में एक 5वीं क्लास में पढ़ने वाला कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा, जिसके साथ सुपरस्टार मस्ती करते नजर आए।

'आपको कितनी लड़कियों पर क्रश था'? - KBC 15 कंटेस्टेंट

इसी बीच कंटेस्टेंट की बहन बोलती है, 'स्कूल की कई लड़कियों का उनके भाई पर क्रश है', जिसके बाद अमिताभ उस बच्चे को छेड़ने और चिढ़ाने लगते हैं इसके बाद बच्चा कहता है, 'सर कुछ मत बोलिए मुझे स्कूल वापस जाना है'। इसके बाद वो बच्चा बिग बी से सवाल करता है 'आपको स्कूल में कितनी लड़कियों पर क्रश था'? इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) कहते हैं, 'दुनिया की हर औरत पर मुझे क्रश है'। यह भी पढे़ें: Amitabh ने बेटी को दिया अब तक का सबसे महंगा तोहफा, पिता के Juhu वाले बंगले की मालकिन बनीं Shweta Nanda

Big B ने बच्चे के सवाल का दिया अतरंगी जवाब

बच्चे के सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'दुनिया में जितनी भी औरतें हैं उन सब पर क्रश है, क्योंकि सभी सुंदर हैं'। बिग बी आगे कहते हैं, 'जितनी भी महिलाएं यहां शो में बैठी हैं उन सब पर भी क्रश है, जितने पुरुष यहां बैठे हैं वो सब दोस्त हैं'। सुपरस्टार की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाते हैं। (KBC 15) वहीं, अगर इस शो से अलग उनकी फिल्मों के बारे में बात करें तो सुपरस्टार को आखिरी बात फिल्म 'गणपत' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई। इसके अलावा वो जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) में नजर आने वाले हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.