अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा कि अभिषेक ने हर रोल को बहुत मेहनत और लगन के साथ निभाया है। उन्होंने ये भी कहा कि अभिषेक ने हमेशा उन फिल्मों और किरदारों को चुना जो आसान नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें निभाने का साहस दिखाया।
अमिताभ बच्चन ने की बेटे की तारीफ
अमिताभ ने X पर अभिषेक की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो ग्रे कलर की हुडी, पैंट और टोपी पहनकर आगे की तरफ देख रहे हैं। फोटो के साथ अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक मशहूर लाइन लिखी, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे।'
फिल्म ‘कालिधर लापता’ के ट्रेलर पर भी दिया रिएक्शन
अमिताभ ने एक्स पर अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘कालिधर लापता’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी शुभकामनाएं अभिषेक को… तुम्हारा रोल और फिल्मों का चुनाव अलग होता है और उसमें पूरी तरह से डूब जाना, यह एक बहुत खास बात है। बहुत प्यार और आशीर्वाद।'
क्या है फिल्म 'कालिधर लापता' की कहानी?
यह फिल्म मधुमिता ने डायरेक्ट की है। इसमें अभिषेक बच्चन ने कालिधर नाम के एक अधेड़ उम्र के आदमी का रोल किया है, जो भूलने की बीमारी से जूझ रहा है और जिंदगी में कई बार अकेलेपन और अपनों की बेरुखी का सामना कर चुका है। जब उसे पता चलता है कि उसके अपने ही लोग उसे भीड़भाड़ वाले कुंभ मेले में छोड़ने की योजना बना रहे हैं, तो वह खुद ही गायब होने का फैसला कर लेता है।
इसके बाद उसकी मुलाकात बल्लू नाम के एक 8 साल के निडर और चतुर बच्चे से होती है, जो सड़कों पर अकेले जी रहा है। दोनों की मुलाकात एक संयोग लगती है, लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा और खास बन जाता है। यह फिल्म 4 जुलाई से ZEE5 पर देखी जा सकेगी।
ये भी पढ़ें- ‘उसने दरवाजे की घंटी बजाई और…’, Salman Khan ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई घुसपैठ का किया खुलासा