Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Amit Sana ने 19 साल बाद खोला अपनी हार का राज, बोले- मेरी वोटिंग लाइनें ब्लॉक कर दी गई

Amit Sana: मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। 'इंडियन आइडल' भारतीय दर्शकों का खास सिंगिंग रियलिटी शो है।

instagram
Amit Sana: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। 'इंडियन आइडल' भारतीय दर्शकों का खास सिंगिंग रियलिटी शो है। इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाते हैं। वहीं, अब इस शो के पहले सीजन के अमित साना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, उन्होंने चैनल पर उनके खिलाफ पक्षपात करने और अभिजीत सावंत का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai की वजह से बढ़ गए थे Emraan Hashmi के ‘दुश्मन’, एक्टर को Koffee With Karan में जाना पड़ा था भारी

Amit Sana ने 19 साल बाद खोला अपनी हार का राज

रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के 19 साल बाद शो के उपविजेता अमित साना ने इसका खुलासा किया है। अमित ने चैनल पर उनके खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने अभिजीत सावंत का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कहा कि अभिजीत को शो जिताने में काफी राजनीतिक प्रभाव था।

मेरी वोटिंग लाइनें ब्लॉक हो गईं- अमित साना

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमित ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 'इंडियन आइडल' चाहता था कि अभिजीत सावंत शो जीते और हुआ भी ऐसा ही। अमित ने चैनल पर अभिजीत के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरी दिन से दो दिन पहले ही मेरी वोटिंग लाइनें ब्लॉक हो गईं, जो अपने आप ब्लॉक नहीं होती हैं। इसके बाद अमित ने कहा कि ये सब सही नहीं है, हालांकि मैंने खुद को संभाल लिया है।

अभिजीत सावंत से मांगी माफी

इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद अमित ने चैनल को सपोर्ट भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को भी विनर चुनने से पहले कई बातों का और कई तरह की चीजों का ध्यान रखा जाता है। साथ ही उन्होंने अभिजीत सावंत से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि आज भी वो दोनों एक गहरा रिश्ता शेयर करते है। हालांकि अब 19 साल बाद इस बारे में बात करते हुए उन्हें बुरा लग रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.