TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड के बाद Vishal Pandey को मिला Fans का Support, Armaan Malik को घर से बाहर निकालने की अपील

Bigg Boss OTT 3 में विशाल पांडे को अरमान मलिक की ओर से थप्पड़ मारने के मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई है। इस मामले पर ऑडियंस भी बंट गई है। कुछ विशाल के पक्ष में हैं तो वहीं कृतिका पर विशाल के कमेंट से भी कुछ लोग ऐतराज जताते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर क्या कुछ कहा जा रहा है।

Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Slaps Vishal Pandey
Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Slaps Vishal Pandey: बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल पांडे को अरमान मलिक के थप्पड़ मारने के बाद अब खबरें हैं कि मेकर्स अरमान मलिक को घर से बेघर कर सकते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोग काफी बहस छिड़ गई है। कोई कृतिका पर विशाल के कमेंट को गलत बता रहा है तो कोई अरमान मलिक के थप्पड़ मारने की निंदा कर रहा है। घर में भी अरमान मलिक और विशाल पांडे के मामले पर बंटवारा हो गया है। कुछ लोग विशाल के पक्ष में नजर आ रहे हैं तो कुछ अरमान मलिक की साइड ले रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

लोगों ने शेयर किया विशाल का वीडियो

सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर अब लोग विशाल के उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं जिसमें वो कृतिका पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने विशाल के उस वीडियो को भी शेयर किया है जिसमें वो जिम कर रहीं कृतिका मलिक को चेकआउट कर रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- 'वीकेंड का वार के एपिसोड में विशाल की बैशिंग के बाद मुझे उनके लिए काफी बुरा लग रहा था लेकिन अब ये वीडियो देखकर मुझे लग रहा है कि सही हुआ। कम से कम अब विशाल आगे इस बात का ख्याल रखेंगे क्योंकि वो शो में अच्छा कर रहे हैं।' वहीं एक और यूजर ने विशाल का सपोर्ट करते हुए लिखा कि 'ये बहुत गलत बात है। अब बिग बॉस आप थप्पड़ मारने को भी सही कहेंगे क्या? विशाल ने किसी भी लड़की को असहज महसूस नहीं कराया ना ही कोई सीमा पार की। लड़कों के कैरेक्टर पर भी सवाल नहीं उठाना चाहिए जैसे लड़कियों के केस में होता है। अरमान मलिक को बाहर निकालना चाहिए'

विशाल पांडे ने कृतिका को कहा सुंदर

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब लवकेश कटारिया से बात करते हुए विशाल पांडे ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बारे में कहा कि वो उन्हें सुंदर लगती हैं। विशाल के इस कमेंट पर वीकेंड का वार एपिसोड में पायल मलिक ने आकर जमकर बवाल मचाया है। शो के होस्ट अनिल कपूर के सामने कृतिका का स्टैंड लेते हुए पायल ने विशाल से पूछा कि उनका कृतिका पर ऐसा कमेंट करने का क्या मतलब था। पायल के इस सवाल के बाद विशाल पांडे हक्के-बक्के रह गए। हालांकि विशाल ने अपनी तरफ से अपनी साइड रखने की कोशिश की पर उनकी बातों से कोई कन्विंस नहीं हुआ।

अरमान मलिक हुए आपे से बाहर

अपनी पत्नी कृतिका के बारे में विशाल के मुंह के ऐसी बात को सुनकर अरमान मलिक काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने विशाल पांडे से कहा कि उनका क्या मतलब था ऐसा कहने से। विशाल ने कहा कि वो अच्छे वे में बोल रहे थे लेकिन फिर अरमान और विशाल के बीच में जमकर बहस हो गई और खबरों की मानें तो अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मार दिया है। अरमान के इस कदम के बाद अब हो सकता है कि उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए मेकर्स अब उन्हें घर से बेघर कर दें।    


Topics:

---विज्ञापन---