---विज्ञापन---

Amar Prem Ki Prem Kahani Trailer: दो लड़कों की अमर प्रेम कहानी लेकर आए Sunny Singh

Amar Prem Ki Prem Kahani Trailer: फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें सनी सिंह और आदित्य सील एक दूसरे के लव इंटरस्ट प्ले कर रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Sep 26, 2024 21:51
Share :
Amar Prem Ki Prem Kahani Trailer
Amar Prem Ki Prem Kahani Trailer

Amar Prem Ki Prem Kahani Trailer: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें सनी सिंह, आदित्य सील और प्रनुतन बहल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। ये फिल्म एक समलैंगिक रिश्ते में आने वालीं मुश्किलों को दिखाती है। फिल्म से समाज को मैसेज देने की कोशिश की गई है कि प्यार तो प्यार होता है चाहे लड़का-लड़की के बीच हो या फिर लड़के-लड़के के बीच। मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए मैसेज भी लिखा है।

ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स का मैसेज

ट्रेलर को रिलीज करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘स्टिरियोटाइप तोड़ने का समय! ये लव स्टोरी आपको हैरान कर देगी! #AmarPremKiPremKahani 4 अक्टूबर से सिर्फ जियो सिनेमा प्रीमियम पर।’ आपको बता दें 4 अक्टूबर को फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फिल्म रिलीज हो रही है।

---विज्ञापन---

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर में अमर यानी सनी सिंह की कहानी दिखाई जाती है, जो समाज की अपेक्षाओं से घिरा हुआ है और अपनी प्रेफरेंस की तलाश कर रहा है। इसी कड़ी में वो लंदन निकल जाता है और वहां उसे प्रेम यानी आदित्य सील से प्यार हो जाता है, लेकिन परिवार की ओर से अचानक शादी के लिए दबाव पड़ने पर अमर को कई गलतफहमियों और पारिवारिक ड्रामा का सामना करना पड़ता है।

---विज्ञापन---

सनी सिंह ने फिल्म पर क्या कहा?

ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता है कि अमर एक पंजाबी लड़का है जो अपने परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है, लेकिन उनसे उसने अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंस को छिपा रखा है। प्यार उसके लिए काफी जरूरी है। डीएनए की खबर के मुताबिक सनी सिंह ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि ‘ये किरदार निभाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। मेरे सह-कलाकारों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और हम सभी के बीच की बॉंडिंग शानदार रही।’

आदित्य सील बोले- किरदार निभाना चुनौती

वहीं डीएनए के मुताबिक एक्टर आदित्य सील ने प्रेम के किरदार के बारे में कहा, ‘मैं प्रेम का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने दिल की बात कहने में संकोच नहीं करता। उसके लिए प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसका वो सामना करने से डरता है। इस किरदार को निभाना मेरे लिए एक चुनौती थी, क्योंकि मैं प्रेम के अनुभवों की गहराई को पूरी तरह से नहीं समझ सकता। लेकिन फिल्म के निर्देशक ने मुझे इस किरदार को समझने में मदद की।’

प्रनुतन बहल ने अपने रोल के बारे में कहा, ‘मैं मैंडी का किरदार निभा रही हूं, जो मानती है कि प्यार में सब कुछ जायज है। ये फिल्म मुझे एक अलग तरीके से अभिनय करने का अवसर देती है, क्योंकि मेरा किरदार थोड़ा धुंधला है। ये रोमांटिक कॉमेडी में विलेन की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण और मजेदार था।’

यह भी पढ़े: मशहूर सेलेब्रिटी कपल का हुआ तलाक, 6 साल के विवाद के बाद अलग हुई जोड़ी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Sep 26, 2024 08:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें