TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

पहले बच्चा फिर शादी, Dia Mirza और Alia Bhatt के ट्रेंड पर चलीं Amala Paul!

Amala Paul Pregnancy Announcement: साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने शादी एक 2 महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। उनका बेबी बंप देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उनकी तुलना नेहा धूपिया और आलिया भट्ट से कर रहे हैं।

Image Credit: Instagram
Amala Paul Pregnancy Announcement: बॉलीवुड में इन दिनों एक ट्रेंड चल पड़ा है पहला बच्चा और फिर शादी। दिया मिर्जा (Dia Mirza) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस इस ट्रेंड को सेट कर चुकी हैं। अब लगता है उनसे इंस्पायर होकर एक और एक्ट्रेस इसी रास्ते पर चल पड़ी है। सोशल मीडिया से अब साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) के प्रेग्नेंट होने की खबर मिली है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी दुनिया के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। लेकिन लोग इस बात पर हैरान हो रहे हैं कि 8 हफ्ते पहले ही तो उन्होंने शादी रचाई थी। इतनी जल्दी वो प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हैं। यह भी पढ़ें: कभी Govinda की मदद करने वाले Amitabh को पड़ी थी ‘छोटे मियां’ की जरूरत, जानें क्यों?

अमाला पॉल ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

सामने आए अमाला पॉल के इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इनमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति जगत देसासई के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों में नजर आ रहा बेबी बंप देखकर लगता नहीं है कि उन्होंने शादी के बाद कंसीव किया होगा। ऐसे में अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

वैसे मौका तो खुशी का है लेकिन ये उनके लिए ट्रोलिंग में बदल गया है। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा है - '1+1= 3 होते हैं अब मुझे तुम्हारे साथ समझ आ गया है!' उनके इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग तो उन्हें आलिया भट्ट से भी कंपेयर कर रहे हैं। दरअसल, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पर भी लोगों ने ये इल्जाम लगाया है कि पहले वो प्रेग्नेंट हुईं और उसके बाद उन्होंने रणबीर से शादी की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने आज तक इस बात को कबूल नहीं किया है। लेकिन अब अमाला पॉल को ट्रोल करने के चक्कर में लोगों को एक बार फिर आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी याद आ गई।

लोगों के रिएक्शन

चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर अमाला पॉल को लेकर क्या कहा जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'पहले प्रेग्नेंसी कन्फर्म करें और आजकल उसके बाद शादी (सेलिब्रिटीज)।' एक शख्स ने कमेंट किया, 'धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति पश्चिमी देशों की संस्कृति में बदलती जा रही है।' कोई बोला, 'दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, आलिया भट्ट और अब उसी लिस्ट में अमाला पॉल।' कोई लिखता है, 'आलिया भट्ट ट्रेंड।' एक ने मज़ाक बनाते हुए कहा, 'मुझे उनके रिश्तेदारों के लिए बुरा लग रहा है। उनके रिश्तेदार उनकी शादी में शामिल होने के बाद अभी-अभी घर पहुंचे हैं, उन्हें गोद भराई में शामिल होने के लिए तुरंत वापस आना पड़ेगा।' किसी ने लिखा, 'कितनी जल्दी।' एक ट्रोलर बोला, 'पहले बच्चा फिर शादी ओह।'


Topics:

---विज्ञापन---