TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Aly Goni ने गर्लफ्रेंड Jasmin Bhasin का सरेआम उड़ाया मजाक? पोस्ट देख यूजर्स ने किया ट्रोल

एक्टर अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। यूजर्स ने एक्टर को जैस्मिन भसीन को लेकर अली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

Aly Goni And Jasmin Bhasin File Photo
टीवी एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही लाइमलाइट में रहते हैं। ये कपल पिछले 5 साल से एक दूसरे के साथ है। सोशल मीडिया पर दोनों अपने प्यार भरे मोमेंट आए दिन फैंस के साथ शेयर करते हैं। इस बीच अली गोनी ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसने उनके रोमांस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। यही नहीं पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अली गोनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अली गोनी ने शेयर की पोस्ट

अली गोनी ने बीते दिन मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस जींस और क्रॉप टॉप पहने खड़ी हैं। इस पोस्ट में अली गोनी ने सवाल पूछा है, 'क्या जैस्मिन छपरी है?' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी ड्रॉप किया है। यह भी पढ़ें: Siddhant Chaturvedi और Sara Tendulkar का हुआ ब्रेकअप? महीनेभर में लवस्टोरी का 'The End'!

यूजर्स के निशाने पर एक्टर

उधर, अली गोनी का ये पोस्ट देखते ही देखते रेडिट पर वायरल हो गया। इसे देखने के बाद रेडिट यूजर्स का एक्टर पर गुस्सा फूटा है। उन्होंने अली गोनी को जबरदस्त ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने पूछा, 'अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कौन ऐसे पोस्ट करता है यार।' दूसरे यूजर ने पूछा, 'वह एक बहुत बड़ा स्त्री-द्वेषी है। उसका स्पष्ट रूप से उससे शादी करने का कोई इरादा नहीं है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत अजीब जोड़ी है।' एक अन्य ने पूछा, 'उसने भी पूछा है। शायद ये कोई मजाक है।'

जैस्मिन ने भी पूछा यही सवाल

बता दें कि सिर्फ अली गोनी ही नहीं जैस्मिन भसीन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऐसा ही पोस्ट और सवाल पूछा है। उन्होंने अली की एक पोर्ट्रेट तस्वीर शेयर की। साथ में सवाल पूछा कि 'क्या अली गोनी छपरी है?' खैर इस ट्रोलिंग पर अली गोनी का कोई रिएक्शन नहीं आया है।


Topics:

---विज्ञापन---