TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Alok Nath ही नहीं बेटा भी फंस चुका है कानूनी शिकंजे में, अभिनेता की टूट चुकी आदर्श पिता की इमेज

Alok Nath Son: पॉपुलर एक्टर आलोक नाथ कानूनी शिकंजे में फंस चुके हैं। ना सिर्फ आलोक नाथ बल्कि उनके बेटे भी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Alok Nath के बेटे पर भी कानूनी शिकंजा। image credit- social media

Alok Nath Son: पॉपुलर एक्टर आलोक नाथ हमेशा ही अपने संस्कारी किरदार के लिए पॉपुलर रहे हैं। हालांकि, कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद से उनकी ये छवि खराब हो चुकी है। आलोक नाथ पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। ना सिर्फ आलोक नाथ बल्कि उनका बेटा भी कानूनी शिकंजे में फंस चुका है। ऐसा लगता है कि विवादों से आलोक नाथ के परिवार का खास नाता है।

किस केस में फंसे आलोक नाथ के बेटे?

दरअसल, साल 2016 में आलोक नाथ के बेटे शिवांक पर भी ड्रंक एंड ड्राइव केस में नाम आ चुका है। पुलिस की मानें तो आलोक के बेटे ने ड्रिंक की हुई थी और वो ड्रिंक करके कार चला रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि शिवांक के पास उस समय ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इस वजह से पुलिस ने शिवांक की कार को भी जब्त कर लिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- फिल्म के सेट पर देर से थी आने की आदत, बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जो ‘काका’ के नाम से है पॉपुलर

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---