TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

मानहानी केस से लेकर दहेज मांगने तक; राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी, तनुश्री दत्ता और राजश्री पर लगाए गए तमाम कानूनी आरोप

Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani Fight: शादी के बाद से ही राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कानूनी रास्ता भी अख्तियार कर लिया है। यही वजह है कि आदिल को जेल की हवा भी खानी पड़ी। आदिल और राखी की झगड़ों में कई अन्य लोगों […]

Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani Fight: शादी के बाद से ही राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कानूनी रास्ता भी अख्तियार कर लिया है। यही वजह है कि आदिल को जेल की हवा भी खानी पड़ी। आदिल और राखी की झगड़ों में कई अन्य लोगों के नाम भी शामिल हो गए हैं। राखी की लंबे समय से दोस्त रहीं राजश्री मोरे और तनुश्री दत्ता आदिल के समर्थन में सामने आईं और उन्होंने राखी सावंत के खिलाफ कानूनी रास्ता भी अपनाया। राखी, आदिल तनुश्री और राजश्री द्वारा एक-दूसरे खिलाफ दायर किए गए सभी मामलों पर नजर डालें।

राखी ने आदिल के खिलाफ दर्ज कराया दहेज का मामला

आदिल खान दुर्रानी ने  हाल ही में साझा किया कि राखी ने मैसूर में उन पर दहेज का मामला दर्ज किया था, "वह दावा कर रही है कि मैंने इन लोगों से कितनी रकम ली है, क्या उसने कभी हकीकत में इतना बड़ा पैसा देखा है? राखी एक बड़ी ठग है, वह मेरे दोस्तों को ले आई और अन्य लोग मेरे खिलाफ खड़े होंगे। वह अब मैसूर कोर्ट में मेरे खिलाफ दहेज का मामला कर रही है। सबसे पहले, वह कभी मेरे माता-पिता से नहीं मिली है। हमारी शादी अमान्य है तो वह मेरे खिलाफ मामला कैसे दर्ज कर सकती है?"

राखी ने आदिल की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की

एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पूर्व पति आदिल के खिलाफ अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो अर्जी दाखिल की हैं। राखी के वकील अली काशिफ खान  ने कहा, "राखी सावंत ने उनकी छवि को लगातार खराब करने और गवाहों को प्रभावित करने के लिए अंधेरी कोर्ट में आदिल खान दुर्रानी की जमानत रद्द करने की याचिका दायर की है। उन्होंने आदिल के खिलाफ मानहानि का मामला भी दायर किया है। दोनों आवेदन 6 नवंबर को सुनवाई के लिए रखे गए थे।"

राजश्री ने राखी पर दर्ज कराई एफआईआर

आदिल खान दुर्रानी की दोस्त राजश्री मोरे ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बयान को पढ़ते हुए कहा, "राखी सावंत के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 504, 506 और 500 के तहत एफआईआर।" आईपीसी की धारा 509- किसी रिश्तेदार द्वारा यौन उत्पीड़न, 504- जानबूझकर किसी को सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए उकसाने के इरादे से अपमान करना, 506- आपराधिक धमकी की सजा और 500- मानहानि की सजा है। यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और मशहूर पंजाबी सिंगर को मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ

तनुश्री दत्ता ने किया 1000 करोड़ रुपये का मानहानि केस

तनुश्री ने साझा किया कि उन्होंने रखी के खिलाफ 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, "मैं जल्द ही राखी के खिलाफ 2018 के दौरान मेरे साथ किए गए मानसिक शोषण के लिए 1000 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी। उस समय, मैं वापस जाना चाहती थी।" यूएसए लेकिन अब मैं यहां हूं और पूरी तरह से स्वतंत्र हूं। मैं जितनी जरूरत होगी उतनी एफआईआर दर्ज कराऊंगा और राखी के खिलाफ सभी सबूत भी लाऊंगा। इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा। मैं सभी को एक साथ लाऊंगी और राखी को जेल भेजूंगा।"

राखी ने भी तनुश्री दत्ता के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

तनुश्री के मामले के बदले में, राखी ने भी उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। राखी ने कहा, "मेरे पास तनुश्री दत्ता के खिलाफ सभी सबूत हैं। इस साल ही, उन्होंने मेरे खिलाफ जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, उसे रिकॉर्ड करके अदालत में पेश किया जाएगा। मैं घर पर अपने काम से काम कर रही थी। उसे बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा। तनुश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे खिलाफ इतने घटिया आरोप लगाए। मैं इसके लिए उसे नहीं छोड़ूंगा।''

राखी का राजश्री पर 100 करोड़ का मानहानि केस

राखी सावंत ने अपनी पुरानी दोस्त राजश्री के खिलाफ भी 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया। उन्होंने इस बारे में कहा, "राजश्री मोरे ने मुझे कुत्ता, गटर और मेरे लिए बहुत बहुत अपशब्द बोली है। राजश्री की वजह से मैंने अपना बहुत सारा काम खो दिया है। मेरी कई फिल्में रद्द हो गई। उसकी वजह से मुझे म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन फिल्मों से हटा दिया गया, इसलिए अब मैंने उसके खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मुझे परवाह नहीं है कि वह इतनी रकम कैसे लाएगी लेकिन अब उसे मुझे वह रकम चुकानी होगी। संघर्ष करने और अपना नाम बनाने में मुझे 20 साल लग गए। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि वह मुझे पैसे लौटाए।''


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.