---विज्ञापन---

Salman Khan ने खोला ‘F’ वर्ड का सीक्रेट, भांजी अलिजेह से जिसका स्पेशल कनेक्शन

Alizeh Agnihotri Film Farrey Teaser: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘फर्रे’ का टीजर शेयर किया है। इस फिल्म से भाईजान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री डेब्यू करने वाली है। अपने डेब्यू को लेकर सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में भी है। सलमान खान ने इस पोस्ट को शेयर […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 25, 2023 21:46
Share :
Alizeh Agnihotri Film Farrey Teaser
Alizeh Agnihotri Film Farrey Teaser

Alizeh Agnihotri Film Farrey Teaser: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘फर्रे’ का टीजर शेयर किया है। इस फिल्म से भाईजान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री डेब्यू करने वाली है।

अपने डेब्यू को लेकर सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री इन दिनों चर्चा में भी है। सलमान खान ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद शानदार कैप्शन लिखा है। वहीं, अगर फिल्म के टीजर की बात करें तो वो फैंस को खूब पसंद आता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- एक प्रार्थना सुनी गई

सलमान खान ने शेयर किया फिल्म ‘फर्रे’ का टीजर

सलमान खान ने अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैं तो ये ‘F’ वर्ड की बात कर रहा था, आपने क्या सोचा! #FarrayTeaser आउट। बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि सुबह-सुबह एक नया F वर्ड सीखा। चार बजे बताऊंगा, फिल्म का टाइटल होगा- फर्रे

---विज्ञापन---

फिल्म ‘फर्रे’ की कहानी

वहीं, अगर अपकमिंग फिल्म ‘फर्रे’ के टीजर की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि अलिजेह ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल में पढ़ाई करती नजर आ रही है। सौमेंद्र पाधी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘फर्रे’ की कहानी स्कूल के बच्चों के आसपास घूमती है। बता दें कि इस फिल्म को 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अलिजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है।

फिल्म ‘फर्रे’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार

बता दें कि अलिजेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलवीरा खान और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलिजेह की फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फैंस को बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार है। इसके साथ यूजर्स भी सलमान के पोस्ट पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि वेटिंग। दूसरे यूजर ने लिखा कि बेस्ट ऑफ लक। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर सलमान के पोस्ट पर कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Sep 25, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें