---विज्ञापन---

Alia bhatt को इस चीज से लगता था भयंकर डर, मां सोनी राजदान के बर्थडे पर खोला राज

Alia Bhatt Heartfelt Note On Soni Razdan birthday: जन्मदिन के इस खास मौके पर सोनी राजदान को आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने भी शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान आलिया भट्ट ने अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए खास पोस्ट लिखा है।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 25, 2023 13:33
Share :
Alia Bhatt Heartfelt Note On Soni Razdan birthday
image credit: instagram

Alia Bhatt Heartfelt Note On Soni Razdan Birthday: आलिया भट्ट अपनी मां के बहुत क्लोज हैं। आलिया की मां सोनी राजदान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आलिया और उनकी बहन शाहीन का अपनी मां के साथ खूबसूरत सा रिश्ता साफ-साफ झलकता है। दोनों किसी न किसी खास मौके पर साथ नजर आती हैं और फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर सोनी राजदान को आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने भी शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान आलिया भट्ट ने अपनी मां पर प्यार लुटाते हुए खास पोस्ट लिखा है।

 

यह भी पढ़ें: Animal के बाद Ranbir Kapoor एक्टिंग से लेंगे संन्यास, आखिर क्या है इसकी असली वजह?

 

शेयर की पुरानी फोटो

25 अक्टूबर को आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां सोनी राजदान की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो लेटेस्ट लग रही है, जिसमें वह अपनी मां के साथ बैठी हैं और हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ आलिया ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है।

लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट

आलिया ने लिखा, ‘आपके बर्थडे पर मैं अपने जन्मदिन को याद करती हूं… मैंने पूरी पार्टी आपकी गोद में बैठकर बिताई थी, क्योंकि मैं उस बड़े से गॉडजिला से बहुत डरती थी, जिसे पाने के लिए मैंने आपको दीवार पर चढ़वा दिया था… लेकिन फिर भी मैं पूरी तरह से संतुष्ट और खुश दिखी और स्पष्ट रूप से वहां कोई जगह नहीं है जहां मैं रहना चाहती हूं… जन्मदिन मुबारक हो मां… हम आपके बिना कुछ भी नहीं होंगे… हम हर दिन हर एक मिनट के लिए आपके आभारी हैं…मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। ‘

सोनी राजदान ने किया रिएक्ट

बेटी की पोस्ट पर सोनी ने कमेंट में लिखा, ‘थैंक यू माई लव, मेरी जिंदगी की रोशनी और मेरा सबकुछ हो तुम…मेरी गोद हमेशा तुम्हारी है और मेरा प्यार भी।’ इसके अलावा नीतू कपूर ने समधन को जन्मदिन की बधाई दी और शाहीन भट्ट ने भी अपनी मां को हैप्पी बर्थडे कहा।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Oct 25, 2023 01:33 PM
संबंधित खबरें