Alia Bhatt Anxiety से कैसे करती हैं डील? एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा
Image Credit: Instagram
Alia Bhatt On Dealing With Anxiety: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी दमदार परफॉरमेंस से हर बार फैंस इम्प्रेस हो जाते हैं। इसलिए एक्ट्रेस का आज इंडस्ट्री में वो रुतबा है जिसे कोई झुठला नहीं सकता। आलिया के पास नाम, पैसा, ढेर सारा काम और एक हैप्पी फैमिली है। बावजूद इसके एक्ट्रेस को कई बार एंग्जायटी महसूस होती है। लेकिन वो इससे कैसे डील करती हैं इसे लेकर अब आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की जेठानी Sophie Turner ने लड़की संग किया लिप लॉक, फोटोज देख लगेगा झटका
एंग्जायटी से कैसे निपटती हैं आलिया?
आज रविवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक मजेदार सेशन रखा। जहां उन्होंने सभी चाहने वालों के सवालों के जवाब भी दिए। इस आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने आलिया से पूछा- 'आप एंग्जायटी से कैसे निपटती हैं?' एक्ट्रेस ने इस सवाल पर बात करते हुए लिखा, 'हम सभी की जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो हमारी एंग्जायटी को ट्रिगर करती हैं। उदहारण के लिए मैं अचानक किसी बड़े बदलाव या किसी हालात में जिस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है उसमें खुद को काफी परेशान पाती हूं।'
[caption id="attachment_494674" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]
एक्ट्रेस ने किया रिवील
आलिया ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- 'लेकिन मुझे उसे समझने में लम्बा वक्त लगता है... तो ऐसे किसी भी मोमेंट से पहले, मैं इस बारे में अवेयर रहने की कोशिश करती हूं और अगर ये बहुत ज्यादा हो तो मैं खुद को अनुमति देती हूं कि मैं उसे देखूं और जैसा फील करती हूं वैसा ही फील करूं। कई बार आप कैसा महसूस कर रहे हैं इस पर कंट्रोल करना आपकी भलाई से ज्यादा आपको नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा किसी ऐसे शख्स से बात करें जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं! ये वाकई मदद करता है!'
[caption id="attachment_494675" align="aligncenter" ] Image Credit: Instagram[/caption]
राहा से दूर होकर आलिया को होती है एंग्जायटी?
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने एक और फैन का जवाब दिया, जिसने उनसे पूछा था- 'क्या आप अभी भी राहा से अलग होने पर एंग्जायटी महसूस करती हैं?' इस फैन को जवाब देते हुए आलिया ने लिखा- 'उसे छोड़कर जाना कभी आसान नहीं होता। लेकिन मुझे लगता है कि इसे बदलने में थोड़ा वक्त लगेगा। ये पता होना कि जब मैं उससे दूर हूं तो वो अपनी फैमिली के साथ है ये किसी तरह से मुझे कम गिल्टी महसूस करवाता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.