---विज्ञापन---

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show: गुच्ची फैशन शो में आलिया भट्ट ने किया डेब्यू, एक्ट्रेस के ट्रांसपेरेंट बैग ने लूटी लाइमलाइट

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने मेट गाला में शिरकत की थी और खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं, एक बार फिर आलिया चर्चा में आ गई है। दरअसल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाउस ऑफ गुच्ची के पहले भारतीय […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 25, 2024 22:05
Share :
Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show
Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने मेट गाला में शिरकत की थी और खूब लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं, एक बार फिर आलिया चर्चा में आ गई है।

दरअसल, एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाउस ऑफ गुच्ची के पहले भारतीय वैश्विक ब्रांड के एंबेसडर बनने पर सुर्खियों में आ गई है। इसके लिए एक्ट्रेस बीते दिन यानी 16 मई को सियोल पहुंची और इस दौरान अभिनेत्री के लुक ने सबका ध्यान खींचा।

---विज्ञापन---

गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो

दरअसल, एक्ट्रेस आलिया को गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो में वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान अभिनेत्री को इतालवी फैशन हाउस के साथ अपने पहले टूर पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस के साथ जो के पॉप ग्रुप के न्यू जीन्स के सिंगर हन्नी और हॉलीवुड एक्टर डकोटा जॉनसन मौजूद थे।

naturalkitchenschool.com) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट

वहीं, इस दौरान एक्ट्रेस के लुक ने सबका ध्यान खींचा और अभिनेत्री ने इस दौरान पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस पहनी थी। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए थे।

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show

Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 fashion show

आलिया ने कैरी किया ट्रांसपेरेंट बैग

इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान एक्ट्रेस के ट्रांसपेरेंट बैग ने भी सबका ध्यान खींचा और इस दौरान उन्होंने गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट बैग कैरी किया था। हालांकि अगर एक्ट्रेस के ओवरऑल लुक की बात करें तो इस दौरान अभिनेत्री बेहद अट्रैक्टिव लग रही थी और खूब लाइमलाइट भी चुरा रही थी।

आलिया वर्कफ्रंट 

वहीं, अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आई थी। अब एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली है। साथ ही वो कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जी ले जरा’ पर भी जल्द ही काम शुरू करेंगी। इसके साथ ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आने वाली हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

rahul solanki

First published on: May 17, 2023 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें