मुंबई: डिलीवरी के चार दिन बाद आखिरकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt discharged from Hospital) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वो अपनी नन्हीं परी के साथ घर वापस आ गई हैं। एक्ट्रेस का अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल से घर जाते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कई पैपराजी पेजेस ने आलिया और रणबीर की तस्वीरों और वीडियो (Alia Bhatt baby First picture) को शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी की भी एक झलक देखने को मिली है। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई वीडियोज (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Baby Video) साझा किए हैं। इनमें पापा रणबीर कपूर को बेटी को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं क्लिप में नजर आ रहा है कि कैसे रणबीर अपनी परी को कैमरे से बचाने के लिए उनका चेहरा छिपाए हुए हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी बच्ची के लिए आशीर्वाद दे रहे हैं। हालांकि, पैपराजी के रवैये ने फैंस को थोड़ा नाराज भी किया और उनसे उनकी जिंदगी के खास पलों को खुलकर और चैन से जीने देने की बात कही।
अभी पढ़ें – Virat Kohli हुए इस सिंगर के मुरीद, Insta DM कर बोले- ‘कम से कम सौ बार सुन लिया..’
https://www.instagram.com/p/CkxUQEYv9-d/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं आलिया भट्टी ने अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान ब्लैक कलर आउटफिट चुना। कानों में छोटे से गोल्डन हूप्स कैरी किया। प्रेग्नेंसी के दौरान तो आलिया ग्लो कर ही रही थीं। वहीं डिलीवरी के बाद भी वो काफी रेडियेंट नजर आईं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें