---विज्ञापन---

54 साल छोटी गर्लफ्रेंड से फेमस एक्टर को मोहब्बत पड़ी महंगी, हर महीने देंने होंगे 25 लाख रुपये

Al Pacino Ex-Girlfriend Noor Alfallah: ऑस्कर अपने नाम करने वाले 83 साल के एक्टर अल पचीनो को अपनी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को हर महीने 25 लाख रुपये देने होंगे, लेकिन क्यों?

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 4, 2023 16:39
Share :
Al Pacino Ex-Girlfriend Noor Alfallah
Al Pacino Ex-Girlfriend Noor Alfallah (Photo Credit - Social Media)

Al Pacino Ex-Girlfriend Noor Alfallah: ऑस्कर विनिंग एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्टर को खुद से 54 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार करना भारी पड़ गया है। जी हां.. सामने आ रही खबरों की मानें तो, एक्टर को अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड नूर को हर महीने 25 लाख रुपये खर्च देने होंगे। दरअसल, 83 साल के फेमस एक्टर अल पचीनो को अपने 4 महीने के बेटे रोमन का खर्च के तौर पर 30,000 डॉलर गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को हर महीने देने होंगे।

ईटी ऑनलाइन के मुताबिक, इसी साल सितंबर में 29 साल की अल्फल्लाह ने अपने बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट में एप्लाई किया था, जिसके बाद अक्टूबर में कपल ने कस्टडी, मुलाकात और बच्चे के समर्थन पर समझौता कर लिया है, जिसके बाद ये फैसला हुआ कि रोमन अपनी मां नूर के साथ रहेगा, जिसके खर्च के लिए अल पचीनो को हर महीने 30,000 डॉलर उसको देने होंगे।

---विज्ञापन---

बेटे का खर्च उठाएंगे Al Pacino

सामने आ रही खबरों की मानें तो, अल पचीनो (Al Pacino) अगले आने वाले साल की शुरुआत में बेटे रोमन के लिए पढ़ाई-लिखाई और बाकी खर्चों के लिए हर साल बैंक में 15,000 डॉलर भी डालेंगे। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेल्थ इंशोरेंस में जो हेल्थ के खर्चे शामिल नहीं होंगे उन्हें भी एक्टर ही 100 परसेंट बेटे के लिए भी जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें: ‘मजा क्यों खराब कर रहे हो?’ Salman Khan की TIGER 3 में ऋतिक रोशन के कैमियो पर भड़के फैंस!

मां Noor Alfallah को मिली बेटे की कस्टडी 

वहीं, अगर बेटे रोमन की कस्टडी के बारे में बात करें तो वो अल पचीनो की एक्स-गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह को मिली है। इससे पहले बेटे के कस्टडी नूर दी गई थी और पचीनो को मुलाकात की अनुमति भी दी गई है। समझौते के मुताबिक, ऐसा भी कहा जा रहा है कि पचीनो अपनी गर्लफ्रेंड की वकील की फीस 20,000 डॉलर तक का भी पेमेंट करने के लिए कहा गया है।

कब मिले थे Al Pacino और Noor Alfallah?

बता दें कि अल पचीनो (Al Pacino) और नूर अल्फल्लाह (Noor Alfallah) पहली बार पिछले साल 2022, अप्रैल में मिले थे, जिसके बाद नूर अल्फल्लाह ने 6 जून को लॉस एंजिल्स के सीडर्स-सिनाई अस्पताल में बेटे रोमन को जन्म दिया था, जिसके बाद अब दोनों अलग हो चुके हैं। (Al Pacino Ex-Girlfriend Noor Alfallah)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 04, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें