Welcome To The Jungle Update: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर पिछले कुछ वक्त से खबरें आ रही थीं कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है। फाइनेंशियल क्राइसिस में फंसने की वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। यहां तक कि चर्चा हुई कि तय फीस नहीं मिलने की वजह से कुछ एक्टर और स्टाफ ने अपने कदम तक पीछे खींच लिए। हालांकि अब 'वेलकम टू द जंगल' को लेकर नया अपडेट आया है। इस गुड न्यूज को सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
70% शूटिंग हो चुकी पूरी
ETimes की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से जुड़े अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि मेकर्स ने फिल्म को ठंडे बस्ते में नहीं डाला है। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र का कहना है कि अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' की लगभग 70% शूटिंग को पूरा कर लिया गया है। अन्य 30% शूटिंग बची हुई है। सूत्र ने आगे बताया है कि फिल्म की 30% हिस्से की शूटिंग को कश्मीर में किया जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहलगाम में आतंकवादी हमला हो गया। इसके चलते शूटिंग को आगे खिसकाना पड़ गया।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par में CBFC ने किए बड़े बदलाव, जानें किन-किन डायलॉग पर सेंसर की चली कैंची
पटरी पर लौट आई है फिल्म
सूत्र ने आगे बताया है कि फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के आखिरी शूट के लिए बड़े लेवल पर तैयारी की गई थी। पूरा कार्यक्रम तैयार था, जिसमें 250 से ज्यादा घोड़े, हैलीकॉप्टर, घुड़सवार और 1200 जूनियर आर्टिस्ट को शामिल किया गया था। इन सभी दिक्कतों के बावजूद फिल्म पटरी पर लौट आई है। सूत्र ने कंफर्म किया है कि सब कुछ पटरी पर आ चुका है। सभी 34 एक्टर्स काफी एक्साइटेड हैं। मेकर्स बारिश खत्म होने के बाद अलग जगह पर शूटिंग शुरू करेंगे।
34 एक्टर्स एक साथ आएंगे नजर
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में 20 स्टार्स एक साथ नजर आए हैं। वहीं 'वेलकम टू द जंगल' की बात करें ताे इस फिल्म में एक साथ 34 स्टार्स नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं।