OMG 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (Oh My God 2) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस बीच अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
अक्षय ने ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2 Trailer) के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि शुरू करो स्वागत की तैयारी…११ अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी। वहीं, अब इस पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कैसा है ‘ओह माई गॉड 2’ का ट्रेलर
ट्रेलर में शरण मुदगल यानी पंकज त्रिपाठी की भगवान शिव में आपार आस्था देखने को मिल रही है। वहीं, उसकी जिंदगी में उसका परिवार और भगवान शिव की अराधना सर्वोपरि हैं। हालांकि एक हादसे में उसके बेटे के साथ कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि वो देश की शिक्षा सिस्टम को लेकर अदालत में पहुंच जाता है। इस मुश्किल घड़ी में शिव के अवतार में अक्षय कुमार उसकी हर मुश्किल में मदद करते नजर आ रहे हैं।
2012 में रिलीज हुई थी आई ओह माय गॉड
बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई ओह माय गॉड (OMG) का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार के अलावा परेश रावल (Paresh Rawal) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को काफी हेट का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद फिल्म स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब फैंस को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- मनीषा के हाथ पर किस करते ही ट्रोल हुए महेश भट्ट, यूजर्स बोले- ‘एल्विश की मम्मी को बुलाओ’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अभय कुमार की अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 भारत में सेक्स एजुकेशन के बैकड्रॉप के खिलाफ सेट की गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है, जिसके बाद अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।साथ ही इस फिल्म को अश्विन वर्दे, वायकॉम 18, और Jio स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।