TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Nitin Desai के निधन पर अक्षय कुमार ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें

OMG 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2 Trailer) का ट्रेलर आज रिलीज नहीं होगा। दरअसल, आज सुबह बॉलीवुड के प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई (Nitin desai) ने सुसाइड कर लिया है। इस वजह से फिल्म के ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अक्षय […]

OMG 2 Trailer
OMG 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2 Trailer) का ट्रेलर आज रिलीज नहीं होगा। दरअसल, आज सुबह बॉलीवुड के प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई (Nitin desai) ने सुसाइड कर लिया है। इस वजह से फिल्म के ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी खुद दी है।

OMG 2 का ट्रेलर हुआ पोस्टपोन 

बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए ट्रेलर के पोस्टपोन की जानकारी दी है। पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा कि 'नितिन देसाई के दुखद निधन के बारे में जानकर यकीन नहीं हो रहा है, वह प्रॉडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया है, यह एक बड़ा नुकसान है, आज उनकी इज्जतत करते हुए हम ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। इसे कल सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा, ओम शांति।' [caption id="attachment_291710" align="alignnone" ] Akshay Kumar upcoming film OMG 2 Trailer postponed[/caption]

देसाई के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर

नितिन देसाई के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं, संजय दत्त, परिणीति चोपड़ा, रितेश देशमुख सहित तमाम सितारें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। [caption id="attachment_291727" align="alignnone" ] sanjay dutt on nitin desai[/caption] देसाई को श्रद्धांजलि देते हुए संयज दत्त ने ट्वीट किया कि ‘नितिन देसाई के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एक शानदार कला निर्देशक और एक अच्छे दोस्त, भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मारकीय रहा है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि 

परिणीति चोपड़ा ने लिखा कि ‘नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया। #नितिनदेसाई उनके अभूतपूर्व कार्य, बुद्धिमत्ता और कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा। आपकी आत्मा को शांति मिले सर।’   साथ ही रितेश देशमुख ने लिखा है कि ‘यह जानकर गहरा सदमा लगा कि #नितिनदेसाई, एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, अब नहीं रहे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं उन्हें वर्षों से जानता था… मृदुभाषी, विनम्र, महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी…तुम याद आओगे मेरे दोस्त। शांति।’


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.