---विज्ञापन---

Akshay Kumar और Tiger Shroff की ऐसी हालत में सामने आई तस्वीर, वायरल होंगे मीम्स

Akshay Kumar Tiger Shroff Viral Photo: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक अटपटी फोटो वायरल हो गई है। इसमें उनका हुलिया कुछ ऐसा है कि अब लोग भी सोशल मीडिया पर मज़े ले रहे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 19, 2024 12:17
Share :
Akshay Kumar Tiger Shroff Viral Photo
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फनी फोटो वायरल

Akshay Kumar Tiger Shroff Viral Photo: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते ही रहते हैं। उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी किसी और वजह से अक्षय अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते हैं। कई बार तो उनके मीम्स तक वायरल हो जाते हैं। वहीं, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में इन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। इसी बीच अब अक्षय और टाइगर की सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो गई है जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra और Nick Jonas LA वाला घर छोड़ने के लिए हुए मजबूर, क्या है माजरा?

---विज्ञापन---

ये क्या हो गया अक्षय और टाइगर का हाल?

इतना ही नहीं, हो सकता है कि आप इन दोनों को पहचान भी न पाएं। दरअसल, अब खुद एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर कर दी है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। जिस तस्वीर की इतनी बात हो रही है इसमें दोनों एक्टर्स कई सारे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और ये एक ग्रुप फोटो है। लेकिन ये देखने में काफी हटके और फनी है। इसमें न सिर्फ ये लोग मजेदार पोज दे रहे हैं बल्कि उनका हुलिया भी कुछ ऐसा है कि आप भी कुछ मिनटों तक इस देखने पर मजबूर हो जाएंगे।

अक्षय ने लिखा मजेदार कैप्शन

दरअसल, इस फोटो में ये सभी लोग अपने चेहरे और शरीर पर मिट्टी लपेटकर आ गए हैं। ऐसे में ये पता लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है कि इनमें अक्षय कौन हैं और टाइगर कौन। सब लोग काले रंग में रंगे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा- ‘उन्हीं पुराने मीम्स से थक गया हूं, यहां कुछ नया मड-टेरियल है। इस तरह से हमने जॉर्डन के डेड सी में बड़े मियां छोटे मियां के इस यादगार शेड्यूल के खत्म होने का जश्न मनाया है। इट्स ए रैप!’ अब उनके इस पोस्ट पर फैंस फनी कमैंट्स कर रिएक्ट कर रहे हैं।

यूजर्स के रिएक्शंस

एक फैन ने लिखा है, ‘होली में मैं और मेरे दोस्त कुछ ऐसे ही दीखते हैं।’ एक ने कहा, ‘सर ये आप लोग अजय देवगन लुक में क्यूं आ गए।’ एक कमेंट आया, ‘ये राजू तू इसके साथ मत रह रे, ये पागल हो गया है।’ एक बोला, ‘चांदनी चौक टू अफ्रीका की शूटिंग स्टार्ट हो गई लगता है।’ एक यूजर ने सवाल किया, ‘अजय देवगन की बायोपिक कर रहे हो क्या सर?’ कोई बोला, ‘सभी बैक बेंचर एक फ्रेम में। किसी ने कहा, ‘असली होली तो ये है।’ एक शख्स लिखता है, ‘फिल्म रैप सेलिब्रेशन का तरीका थोड़ा कैजुअल है सर जी।’ कोई हंसते हुए बोला, ‘बच्चों को डराने के लिए काफी है।’ एक कहता है, ‘छोटी गंगा से निकलने के बाद…’ कुछ लोगों ने कमेंट किए हैं, ‘नायक 2।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 01, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें