TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Akshay Kumar Selfie Record: अक्षय कुमार बने ‘सेल्फी किंग’, 3 मिनट में 184 सेल्फी लेकर तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Akshay Kumar Selfie Record: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kunar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रह हैं। साथ ही अब अक्षय की फिल्म रिलीज के लिए भी तैयार हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में अब अक्षय […]

Akshay Kumar
Akshay Kumar Selfie Record: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार (Akshay Kunar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रह हैं। साथ ही अब अक्षय की फिल्म रिलीज के लिए भी तैयार हैं। सोशल मीडिया (Social media) पर अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में अब अक्षय ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिससे अब उन्हें सच में सेल्फी किंग कहा जा सकता है।

अक्षय ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

बता दें कि बुधवार को मुंबई में अक्षय ने अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रोमोशन के दौरान तीन मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और पढ़िए -Sidharth-Kiara: एक बार फिर बिना चूड़े, मंगलसूत्र और सिंदूर के नजर आई कियारा, लोगों ने कहा- शादी हुई भी है?  

तीन मिनट में 184 सेल्फी

अक्षय ने महज तीन मिनट में 184 सेल्फी लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस खास मौके पर खिलाड़ी कुमार ने ऑरेंज जंपसूट पहना था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने फैंस को आभार भी जताया है।. और पढ़िए -जावेद अख्तर का 26/11 पर बयान: इवेंट में घुटने टेक गा रहे थे अली जफर अब बोले-उनके बयान से गहरी ‘गहरी चोट’ लगी

अक्षय ने लिखा कैप्शन

इस इवेंट में एक्टर ने ऑरेंज जंप सूट पहना था। साथ ही उन्होंने स्टेज पर 184 सेल्फी क्लिक कीं। इसकी जानकारी देरे हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा है कि 'मैंने आज तक जो कुछ भी हासिल किया है और लाइफ में जहां भी हूं, वो मेरे फैंस के अनकंडीशनल लव के वजह से है। ये उनके लिए मेरा खास ट्रिब्यूट है, ये स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे साथ कैसे खड़े हैं। मेरे फैंस की मदद से हमने 3 मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आप सभी को धन्यवाद। ये बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। अब सेल्फी ही सेल्फी होंगी। आप सभी से शुक्रवार को सिनेमाघरों में मिलते हैं।'

फैंस कर रहे खूब कमेंट्स

अभिनेता के इस पोस्ट पर अब फैंस खूब कमेट्स कर रहे हैं, साथ ही बधाई भी दे रहे है। इसके साथ ही सेलेब्स भी अक्षय को बधाई दे रहे हैं। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---