---विज्ञापन---

क्या फ्लॉप फिल्में देने का Akshay Kumar को हुआ साइड इफेक्ट? Welcome 3 और Hera Pheri 3 के लिए ने एक्टर ने घटाई फीस

Akshay Kumar Fees For Welcome 3 And Hera Pheri 3: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। उनके हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं जिनकी रिलीज से पहले ही फैंस को पता है कि वो हिट ही होंगी। दरअसल, अक्षय अपनी पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Sep 13, 2023 16:37
Share :
Akshay Kumar Fees
Image Credit: Google

Akshay Kumar Fees For Welcome 3 And Hera Pheri 3: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। उनके हाथ में कई बड़ी फिल्में हैं जिनकी रिलीज से पहले ही फैंस को पता है कि वो हिट ही होंगी। दरअसल, अक्षय अपनी पुरानी हिट फिल्मों के सीक्वल में काम कर रहे हैं। अब अक्षय की ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) और ‘वेलकम 3’ (Welcome 3) आने वाली है। वहीं, अब ऐसी खबर सामने आई है कि इन मूवीज को करने के लिए एक्टर ने अपनी फीस की कुर्बानी दे दी।

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor अब Tiger Shroff संग करेंगी रोमांस! जानें किस फिल्म में दिखेगी इनकी केमिस्ट्री?

---विज्ञापन---

अक्षय ने मजबूरी में कम की अपनी फीस?

इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि अक्षय कुमार मुफ्त में मेकर्स के लिए ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ करने वाले हैं। लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस कम कर ली है। लेकिन जहां हर तरफ एक्टर्स के फीस बढ़ाने का ट्रेंड चल रहा है, वहां अक्षय ने ये कदम क्यों उठाया इसके लेकर भी सबके मन में सवाल उठ रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया कि अक्षय कुमार को अपनी फीस कम करनी पड़ी? क्या एक्टर की कोई मजबूरी है या ये लगातार फ्लॉप फिल्में देने का कोई साइड इफेक्ट है? तो चलिए जानते हैं आखिर उनके इस फैसले के पीछे क्या कारण है।

Akshay Kumar Fees

Image Credit: Google

ये है कटोती की असली वजह

बता दें, अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 का हिस्सा बनने के लिए अब अपनी फीस में कटौती करेंगे क्योंकि अब उनका प्लान कुछ और है। दरअसल, एक्टर अब प्रोड्यूसर के साथ प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब अक्षय को पता चला कि हेरा फेरी 3 में उन्हें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) रिप्लेस करने वाले हैं तो वो इस बात का बुरा लगा। बस फिर क्या था एक्टर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) के पास पहुंचे और सारी बातें उनके सामने रखी। जब सभी चीजे सॉल्व हो गईं तो फिरोज की दोनों फिल्में हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 में अक्षय की एंट्री हो गई।

---विज्ञापन---

इस डील में भी है प्रॉफिट

वही, जैसे ही अक्षय ने इन फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उन्हें फिरोज की फाइनेंसियल कंडीशन के बारे में पता चला। इसके बाद एक्टर ने अपनी पूरी फीस ना लेने का फैसला लेते हुए फिल्ममेकर के साथ प्रॉफिट शेयरिंग की डील कर ली। इस डील के लिए फिरोज भी राजी हो गए और अब वो अक्षय के साथ रेवेन्यू शेयर करेंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Sep 13, 2023 04:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें