---विज्ञापन---

Akshay Kumar का Tom and Jerry कार्टून से जुड़ा है कौन-सा सीक्रेट? एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुला

Akshay Kumar On Tom and Jerry: अक्षय कुमार ने पॉपुलर कार्टून 'टॉम एंड जेरी' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस कार्टून के साथ अक्षय का एक सीक्रेट जुड़ा हुआ है जो उन्होंने अब रिवील कर दिया है। अब वो क्या है चलिए पता करते हैं?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 11, 2024 19:03
Share :
Akshay Kumar On Tom and Jerry
Akshay Kumar On Tom and Jerry

Akshay Kumar On Tom and Jerry: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ऑन स्क्रीन एक्शन और ऑफ स्क्रीन फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं। अक्षय कुमार अब अपनी कॉमेडी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘खेल खेल में’ (Khel Khel Mein) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना, आदित्य सील और एम्मी विर्क जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इसी बीच अब अक्षय ने एक कार्टून को लेकर अपनी राय दी है जो काफी अलग और हटके है।

‘टॉम एंड जेरी’ को लेकर अक्षय ने किया खुलासा

आपने ‘टॉम एंड जेरी’ के बारे में तो सुना ही होगा। ये कार्टून लगभग हर एक बच्चे ने देखा होगा। अब अक्षय ने इस कार्टून को लेकर एक टिप्पणी की है। दरअसल, हाल ही में अक्षय अपने को-स्टार फरदीन खान के साथ एक इंटरव्यू दे रहे थे। इसी बीच फरदीन ने बातों-बातों में खुलासा कर दिया कि कॉमेडी में उनका पसंदीदा काम ‘टॉम एंड जेरी’ ही है। अक्षय ने इसके बाद फरदीन खान से असहमति जताई और उन्होंने जो कहा उसके बाद आप भी चौंक जाएंगे।

---विज्ञापन---

‘कार्टून में कॉमेडी नहीं वायलेंस है’

एक्टर ने इस कार्टून को लेकर कहा कि नहीं, नहीं… ‘टॉम एंड जेरी’ कोई कॉमेडी नहीं है बल्कि ये तो एक्शन है, ये वायलेंस है। यानी उन्हें इस कार्टून में हिंसा नजर आती है। इतना ही नहीं अक्षय ने आगे एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपना एक राज खोला है जो आज से पहले शायद ही किसी को पता होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको अपना एक सीक्रेट बताऊं। कई सारे एक्शन सीन्स जो मैंने कई बार किए हैं, वो मैंने टॉम एंड जेरी से ही लिए हैं। वो हेलीकॉप्टर वाला सीन भी उसी कार्टून शो से था।’

यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez को जन्मदिन पर महाठग से मिला कीमती तोहफा, Sukesh ने पानी की तरह बहाया पैसा

कार्टून से इंस्पायर्ड हैं अक्षय के एक्शन सीन्स

अक्षय ने आगे कहा कि नेशनल ज्योग्राफिक से भी उन्होंने इंस्पिरेशन ली है। यहां भी बेहतरीन एक्शन दिखता है। अक्षय का कहना है कि टॉम एंड जेरी में जिस तरह का एक्शन होता है वो अविश्वसनीय है। अब एक्टर ने सबके सामने मान लिया है कि उनकी फिल्मों का एक्शन एक कार्टून से इंस्पायर्ड होता है और वो इसे काफी पसंद करते हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 11, 2024 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें