बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही अभिनेता इसे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को अक्षय कुमार दिल्ली सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से खास मुलाकात की। इस दौरान अक्षय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की।
अक्षय ने दिल्ली सीएम से क्यों की मुलाकात?
इस मुलाकात का मकसद था- केसरी 2 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री करवाना, ताकि ये अहम ऐतिहासिक फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अक्षय कुमार की ये बातचीत काफी खास रही और दोनों के बीच फिल्म के विषय, उसके सामाजिक महत्व और युवा पीढ़ी पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
अक्षय कुमार ने इस दौरान कहा कि केसरी 2 महज एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत के इतिहास की एक अहम लड़ाई की गवाही है। ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकग्राउंड में बनी है और उसमें वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका को उजागर किया गया है, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ खड़े होकर सच की लड़ाई लड़ी थी।
अक्षय ने की टैक्स फ्री करने की मांग
उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर ये फिल्म टैक्स फ्री होती है, तो स्कूली छात्र, कॉलेज के युवा और आम जनता इसे आसानी से देख सकेंगे और भारत के इतिहास के उस क्रूर अध्याय से रूबरू हो सकेंगे, जिसे अब तक इतिहास की किताबों में बहुत सीमित रूप में दिखाया गया है।
“#KesariChapter2 is a powerful, deeply moving and evocative cinematic ode to India’s freedom movement and to the martyrs of Jallianwala Bagh.”@HardeepSPuri after watching the movie calls it a CINEMATIC GEM#AkshayKumar𓃵 pic.twitter.com/HPk0Uvba4L
— Akshay Kumar Fans Group (@AKFansGroup) April 15, 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने अक्षय की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार फिल्म की कहानी का गंभीरता से अध्ययन कर इस पर जल्द फैसला लेगी। उन्होंने ये भी कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है और जब कोई फिल्म समाज को जागरूक करने का काम करे, तो सरकार का भी ये कर्तव्य बनता है कि वो उसे हरसंभव सहयोग दे।
फिल्म के बारे में
गौरतलब है कि केसरी 2 में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है और ये फिल्म “द केस दैट शुक द एम्पायर” नाम की किताब पर बेस्ड है।
इस फिल्म से पहले केसरी (2019) में अक्षय ने सिख रेजीमेंट के जवान की भूमिका निभाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब केसरी 2 उस लड़ाई की अगली कड़ी के रूप में सामने आ रही है, जो सच्चाई, न्याय और आजादी की लड़ाई को दिखाती है।
यह भी पढ़ें: Kesari 2 First Review: जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद का सच लेकर आए Akshay Kumar, रिलीज से पहले पढ़े रिव्यू