TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

INDIA vs भारत बहस के बीच चौथी बार बदला Akshay Kumar की फिल्म का नाम, क्या विवाद से बचने के लिए उठाया कदम?

Akshay Kumar Changed Film Title Amid INDIA vs Bharat Controversy: देश में इस वक्त एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। INDIA vs भारत विवाद में आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज भी शामिल हो गए हैं। एक-एक कर अबतक कई बॉलीवुड सितारों ने अब तक इसपर अपनी टिप्पणी की है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh […]

Image Credit : Google

Akshay Kumar Changed Film Title Amid INDIA vs Bharat Controversy: देश में इस वक्त एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। INDIA vs भारत विवाद में आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज भी शामिल हो गए हैं। एक-एक कर अबतक कई बॉलीवुड सितारों ने अब तक इसपर अपनी टिप्पणी की है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर पन्गा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) तक INDIA vs भारत कंट्रोवर्सी में अपना पक्ष रख चुके हैं। इसी बीच अब एक्टर अक्षय कुमार ने कुछ ऐसा किया है जिससे वो भी इनडायरेक्टली इस बहस का हिस्सा बन गए हैं।

यही भी पढ़ें : Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्री प्रोडक्शन हुआ शुरू जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

---विज्ञापन---

पोस्टर में दिखा नया नाम

हाल ही में खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर को देखकर फैंस को खुश हैं ही साथ ही एक और नोटिस करने वाली बात इस पोस्टर में सामने आई है। बता दें, इस पोस्टर की जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो था फिल्म का टाइटल। जिसमें एक बार फिर बदलाव किया गया है। देश का नाम ‘INDIA’ से बदलकर ‘भारत’ करने की बहस के बीच अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म का टाइटल बदलकर इंडिया की जगह अब भारत कर दिया है।

---विज्ञापन---

कौन हैं जसवंत सिंह गिल?

बता दें ये फिल्म माइनिंग इंजिनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill Biopic) की बायोपिक है। जिन्होंने खदान में फंसे लगभग 65 मजदूरों को जिंदा बचाकर अपनी बहादुरी का परचम लहराया था। 1991 में उन्हें ‘Sarvottam Jeevan Raksha Padak’ और ‘Bhagat Puran Singh’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है, जसवंत सिंह गिल कैप्सूल मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। वहीं, अब उनकी बायोपिक बनाई जा रही है जिसमें अक्षय लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म से जुड़ा सबसे इंटरेस्टिंग फैक्ट ये है कि इस फिल्म का नाम 1 या 2 बार नहीं बल्कि अबतक 4 बार बदला जा चुका है।

4 बार बदला फिल्म का टाइटल

सबसे पहले इस फिल्म का नाम ‘द कैप्सूल गिल’ रखा गया था। बाद में इसे बदलकर ‘द ग्रेट इंडियन एस्केप’ कर दिया गया। फिर एक बार और बदलाव कर इसे ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ किया गया। हालांकि, अब फिल्म के नाम के साथ एक बार फिर छेड़छाड़ की गई है। अब फाइनली इसका नाम ‘Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue’ रखा गया है। अब ऐसा कहा जा रहा है खुद को विवादों से बचाने के लिए अक्षय ने ये कदम उठाया है। वो नहीं चाहते कि INDIA vs भारत विवाद का असर इस फिल्म पर पड़े और उनकी मेहनत चौपट हो जाए। ऐसे में इस विवाद से खुद को अलग करने के लिए उन्होंने आखिर वक्त पर फिल्म का टाइटल बदल दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.