TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

आयरा खान समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा टैटू का खुमार, जानें किसका क्या है मतलब

Bollywood Celebs Who Got Tattoos: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने प्यार के नाम को टैटू के रूप में गुदवाया है। आज हम आपके लिए उन सेलेब्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

pic credit-news 24 इन सेलेब्स ने भी करवाए हैं टैटू
Bollywood Celebs Who Got Tattoos: आमिर खान की लाडली आयरा खान और नुपुर शिखरे हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। फिलहाल कपल अपना हनीमून मनाने के लिए बाली गए थे। इस बीच उन्होंने अपने हाथ में टैटू बनवाया है। कपल ने मैचिंग टैटू बनवाया है, आयरा ने अपने कंधे पर कछुए का एक डिजाइन बनवाया तो वहीं नुपर ने अपने हाथ पर सेम डिजाइन बनवाया। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपने टैटू की एक झलक शेयर की है। टैटू का ये चलन बहुत पुराना है, हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने टैटू बनवाए हैं। आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने टैटू बनवाए हैं। दीपिका पादुकोण सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की। दीपिका पादुकोण ने कुछ साल पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के नाम का गर्दन पर एक टैटू बनवाया था। टैटू में उन्होंने उनके नाम की शॉर्टफॉर्म आरके का इस्तेमाल किया था। अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने अपने कंधे पर ट्विंकल खन्ना के निकनेम का टैटू करवाया था। साथ ही उन्होंने गर्दन और पीठ और अपने बच्चों का नाम भी टैटू करवाया है। रणबीर कपूर दीपिका ही नहीं रणबीर कपूर ने भी अपनी बाहों पर 'आवारा' टैटू करवाया था। रणबीर ने ये टैटू अपने दादाजी राज कपूर की फिल्म आवारा के नाम पर बनवाया था। जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की लाइन आई लव यू माय लब्बू टैटू के रूप में लिखवाई थी। फरहान अख्तर टैटू को प्यार का इजहार करने का भी एक बेहतरीन तरीका माना जाता है। बॉलीवुड में कई कपल ऐसे हैं, जिन्होंने एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने के लिए अपने हाथ में टैटू गुदवाया है। इनमें एक नाम फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का भी है। शिबानी ने अपनी गर्दन पर पति के नाम का टैटू करवाया है। ऋतिक रोशन इनमें एक नाम ऋतिक रोशन का भी आता है। ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के नाम का अपनी कलाई पर टैटू बनवाया था। साथ ही सुजैन ने भी सेम टैटू अपने हाथ पर गुदवाया था। सैफ अली खान सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक हैं। जब कपल के प्यार की शुरुआत हुई थी, तो उन्होंने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू करवाया था।


Topics:

---विज्ञापन---