---विज्ञापन---

स्वयंवर के एक महीने बाद भी अकांक्षा पुरी और मीका सिंह ने नहीं की शादी, एक्ट्रेस ने बताई वजह

मुंबई: पॉपुलर सिंगर, मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ (Swayamwar- Mika Di Vohti) के जरिए अपनी दुल्हन चुना है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो का हिस्सा बनीं अकांक्षा को विनर बनने पर काफी लोग चौंक गए थे। अब शो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 26, 2022 12:12
Share :

मुंबई: पॉपुलर सिंगर, मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ (Swayamwar- Mika Di Vohti) के जरिए अपनी दुल्हन चुना है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो का हिस्सा बनीं अकांक्षा को विनर बनने पर काफी लोग चौंक गए थे।

अब शो खत्म हुए एक महीना हो गया है, लेकिन लव बर्ड्स अभी तक शादी के बंधन में बंधे नहीं है। हाल ही में इस सिलसिले में अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri on marriage plans with Mika Singh) ने मीडिया से बातचीत की और मीका संग शादी में देरी के कारण का खुलासा किया।

अभी पढ़ें फैंस को House of the Dragon में दिखे Akshay Kumar, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

एक निटी टेब्लॉयड से इंटरव्यू के दौरान, आकांक्षा से मीका सिंह के साथ शादी प्लान्स के बारे में पूछा गया। इस पर, एक्ट्रेस थोड़ी चिढ़ गईं और कहने लगीं कि लोग उन्हें डेटिंग के दौर का मज़ा क्यों नहीं लेने दे रहे हैं वो क्यों चाहते हैं की हम शादी करें। साथ ही कहा कि उन्हें सिंगल हुए काफी समय हो गया था, और अब वह मस्ती करना चाहती हैं और अपने डेटिंग टाइम का पूरा आनंद लेना चाहती हैं।

आगे इसी बातचीत में आकांक्षा ने दावा किया कि वो पिछले 13 सालों से मीका की दोस्त थीं पर उन्होंने कभी उन्हें डेट नहीं किया। इसलिए, वो मीका के साथ अपनी दोस्ती को अगले लेवल तक ले जाने के लिए समय निकालना चाहती हैं। अकांक्षा ने कहा कि इसमें बहुत समय लगता है।

उन्होंने कहा, ‘हम प्रेजेंट में अपने जीवन के बहुत मैच्योर्ड लेवल में हैं। यह कोई किंडरगार्टन की कहानी नहीं है, जहां हम कॉफी डेट के लिए बाहर जाना शुरू करते हैं और एक दूसरे को टेडी बियर देते हैं। मुझे खुशी है कि मैं मीकाजी के साथ हूं क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं।’

अभी पढ़ें शाहरुख की Pathaan से जॉन अब्राहम का लुक आया सामने, एक्शन लोडेड अवतार में आए नजर

आपको बता दें की, आकांक्षा पुरी पहले पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। उनका रिश्ता तब सुर्खियों में आया जब पारस ने बिग बॉस 13 के दौरान आकांक्षा के साथ अपने खट्टे संबंधों के बारे में खुलकर बात की थी। उसी बातचीत के बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो मीका के साथ बिग बॉस 16 का पार्ट बना चाहेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “मैंने अभी एक रियलिटी शो जीता है, इसलिए मैं उस दौर का आनंद लेना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि मीका जी को बिग बॉस में आने को कहा गया हैं या नहीं। मैंने हाल ही में एक शो जीता है और इसके साथ कई और चीजें जीती हैं, इसलिए मैं बस उस पल को जीना चाहता हूं।”

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें