TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: वीकेंड पर छाया ‘रेड 2’ का जादू, जानें ‘भूतनी’ से कितनी आगे निकली फिल्म!

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने कमाल कर दिया है। अब तक फिल्म की आंधी की आगे मौनी रॉय की फिल्म 'द भूतनी' फीकी नजर आई है।

Raid 2 Vs The Bhootni Box Office Collection

बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी और थ्रिलर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिली, जब 1 मई को एक साथ दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं – द भूतनी और रेड 2। एक तरफ संजय दत्त और मौनी रॉय की जोड़ी दर्शकों को डर और हंसी का डोज दे रही थी, तो वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की रेड 2 ने दर्शकों को गंभीर थ्रिल के साथ बांधे रखा। हालांकि कमाई के मामले में दोनों फिल्मों में जमीन-आसमान का अंतर है, चलिए आपको बताते हैं दोनों फिल्मों ने क्या कुछ कमाल किया है।

'द भूतनी' ने चौथे दिन पकड़ी रफ्तार

सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी द भूतनी ने पहले दिन सिर्फ 0.65 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन ये आंकड़ा 0.62 करोड़ रहा, जो निराशाजनक था। तीसरे दिन हल्की उछाल देखने को मिली और फिल्म ने 0.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने थोड़ी जान दिखाई और 1.06 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 3.19 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

इस धीमी कमाई का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है रेड 2 से इसका सीधा मुकाबला। अजय देवगन की ये फिल्म न सिर्फ पहले दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी कर रही है।

'रेड 2' ने चार दिनों में पार किए 71 करोड़

अजय देवगन 'रेड 2' में मुख्य भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी रिलीज के पहले चार दिनों में कुल 71 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। गुरुवार को फिल्म ने 19 करोड़ की ओपनिंग ली, शुक्रवार को 12.25 करोड़, शनिवार को 18 करोड़ और रविवार को अनुमानित 21.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस आंकड़े ने ये साफ कर दिया है कि फिल्म ने दर्शकों के बीच गहरी पकड़ बना ली है।

फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसका कंटेंट और अजय देवगन की दमदार परफॉर्मेंस है। खासकर महाराष्ट्र और गुजरात में इस फिल्म ने जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की है। फिल्म की लोकप्रियता ने ये साबित कर दिया है कि दर्शक अब सिर्फ बड़े बजट या स्टार पावर नहीं, बल्कि मजबूत कहानी को भी प्राथमिकता दे रहे हैं।

संजय दत्त की वापसी रही फीकी

हालांकि संजय दत्त और मौनी रॉय की जोड़ी को लेकर दर्शकों में एक्साइटेड थी, लेकिन द भूतनी की कमजोर स्क्रिप्ट और सीमित प्रचार ने फिल्म को कमजोर बना दिया। फिर भी रविवार की ग्रोथ को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म अपने हॉरर-कॉमेडी फॉर्मेट की वजह से कुछ राहत जरूर दे सकती है।

2025 को मिल सकता है नया मोड़

साल 2025 की शुरुआत अब तक बॉलीवुड के लिए मिलीजुली रही है। हालांकि छावा और जाट और केसर जैसी फिल्मों ने थोड़ी राहत दी, लेकिन रेड 2 की सफलता ने इंडस्ट्री को नया उत्साह दिया है। आने वाले महीनों में हाउसफुल 5, वार 2, जॉली एलएलबी 3 और सीतारे ज़मीन पर जैसी बड़ी फिल्मों से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

कुल मिलाकर जहां रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना लिया है, वहीं 'द भूतनी' को अपनी पहचान बनाने के लिए अभी और मेहनत करनी होगी। अब देखना ये है कि क्या आने वाले हफ्तों में संजय दत्त की ये फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना पाएगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: Janhvi kapoor की दादी के निधन से नहीं थमे Ananya Panday के आंसू, रोते हुए वीडियो वायरल


Topics:

---विज्ञापन---