‘हर काम के लिए स्टॉफ पर निर्भर नहीं…’, मां के लिए Ajay Devgn का प्यार देख यूजर्स ने की तारीफ
instagram
Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फैंस को एक्टर से जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अभिनेता को कलिंगा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान अभिनेता का अपनी मां के लिए जो प्यार सामने आया है, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी इस देखकर एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आज दुल्हन बनेगी Aamir Khan की लाडली Ira Khan! जोर-शोर से चल रही तैयारी
कलिंगा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Ajay Devgn
हाल ही में अजय देवगन को उनकी मां के साथ कलिंगा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही अजय की मां व्हील चेयर पर आती हैं, तो अभिनेता किसी टीम मेंबर का इंतजार किए बिना खुद ही अपनी मां की हेल्प करते हैं और उन्हें गाड़ी में बिठाते हैं।
[caption id="attachment_517476" align="alignnone" ] instagram[/caption]
यूजर्स कर रहे एक्टर की तारीफ
अपनी मां के लिए एक्टर का ये प्यार देखकर यूजर्स जमकर अजय की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि हर काम के लिए अजय अपने स्टाफ पर निर्भर नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि मां के लिए अजय का प्यार अलग ही दिख रहा है। इस तरह के कमेंट्स कर अब यूजर जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।
‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी है अजय देवगन
बता दें कि इन दिनों अजय देवगन फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी है। हाल ही में एक्टर को लेकर खबर आई थी कि फिल्म की शूटिंग दौरान अजय को आंख में चोट लगी है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ टाइम के लिए रोक दी गई। हालांकि अब एक्टर वापस शूटिंग पर लौट गए हैं और अपना काम कर रहे हैं। फैंस को अजय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.