Nysa Devgan, Kajol, Ajay Devgan: सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी स्टार के बारे में कई तरह की अफवाहें सामने आती रहती हैं। इस तरह की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं होती, लेकिन फिर भी ये चर्चा में आ जाती है।
इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन भी चर्चा में है। नीसा को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने स्कूल से निकाल दिया गया था, जिसके बाद काजोल ने खूब तमाशा किया था। आइए जानते हैं पूरा मामला...
यह भी पढ़ें- कौन हैं Vicky Jain की बाहों में दिख रही मिस्ट्री गर्ल? जिसके साथ रोमांटिक पोज देते दिखें Ankita के पति
[caption id="attachment_556933" align="alignnone" ] Image Credit- reddit[/caption]
reddit पर सामने आया पोस्ट
दरअसल, reddit का एक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कहा गया कि नीसा को सिंगापुर के स्कूल से निकाल दिया गया था। मुझे सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों से पता लगा है कि एक्टर अजय की बेटी को किसी मामले में एक साल पहले स्कूल से निकाल दिया गया था। पोस्ट में आगे कहा गया कि इसके बाद खुद काजोल सिंगापुर आई और उन्होंने स्कूल में खूब तमाशा किया, लेकिन इससे कुछ भी नहीं हुआ।
[caption id="attachment_556943" align="alignnone" ] image credit- reddit[/caption]
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
पोस्ट में आगे लिखा गया कि इसके बाद भी नीसा को स्कूल से निकाल दिया गया। सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों के लिए ये बहुत बड़ी बात है। हाालंकि इस पोस्ट में नीसा के स्कूल से निकाले जाने की वजह सामने नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि नशे की वजह से काजोल की बेटी को स्कूल से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस पोस्ट की पुष्टि News24 नहीं करता और ना ही इसकी जिम्मेदारी लेता है। ये अफवाहें बस इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के आधार पर है।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/19fba0c/tea_on_ddlj_actress_and_her_daughter/
पार्टी गर्ल के नाम से मशहूर नीसा
बता दें कि नीसा को लोग पार्टी गर्ल के नाम से बुलाते हैं और नीसा अक्सर चर्चा में बनी रहती है। बता दें कि कई बार नीसा को पार्टी करते देखा जाता है, जिसकी वजह से वो सर्खियां बटोरना नहीं छोड़ती हैं।