TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Aishwarya Rai का नया फोटो पोस्ट आया, तमाम तलाक रुमर्स को झुठलाया

ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर से सभी तलाक रूमर्स को झुठला दिया है। एक्ट्रेस की लेटेस्ट पोस्ट देखने के बाद फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और सभी ऐश के पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं।

Aishwarya Rai, abhishek bachchan
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक रूमर्स अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। हालांकि, हर बार ये रूमर्स झूठी ही साबित होती हैं। 20 अप्रैल को इस प्यारे से कपल की मैरिज एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर बच्चन बहू ने एक बार फिर से अपनी और अभिषेक की तलाक रूमर्स को झुठला दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला...

ऐश्वर्या राय ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में ऐश अपनी पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है। फोटो को देखकर लग रहा है कि शायद ये फोटो पुरानी है क्योंकि ऐश्वर्या इस तरह की फोटो को पहले भी शेयर कर चुकी है। हालांकि, ये फोटो लेटेस्ट है क्योंकि इसमें ऐश्वर्या और आराध्या की ड्रेस अलग है और अभिषेक का चश्मा भी पुरानी फोटो से मेल नहीं खाता। साथ ही दोनों फोटो का बैकग्राउंड भी अलग है।

मैरिज एनिवर्सरी पर साथ दिखे बच्चन बहू-बेटा

इस फोटो को ऐश्वर्या ने अपनी और अभिषेक की मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए बच्चन बहू ने इसके कैप्शन में व्हाइट कलर का दिल का इमोजी भी शेयर किया है। इतना ही नहीं बल्कि अब यूजर्स ने इस पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को एनिवर्सरी की बहुत बधाई। दूसरे यूजर ने कहा कि ओएमजी, क्वीन ने अभी पोस्ट किया।

लोगों ने लुटाया प्यार

एक तीसरे यूजर ने कहा कि फाइनली सब ठीक हो गया, परिवार से ज्यादा कुछ नहीं। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत बधाई। एक ने कहा कि कौन था वो जो तलाक की रूमर्स फैला रहा था। एक और ने कहा कि अभिषेक के चश्मे का कलर ऐश की लिप्सिटक से मैच कर रहा। एक और यूजर ने कहा कि आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस तरह ऐश के पोस्ट पर सभी खुश नजर आ रहे हैं। [caption id="attachment_1158585" align="alignnone" ] Aishwarya Rai, abhishek bachchan[/caption] यह भी पढ़ें- Kesari 2 का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल, क्या तीसरे दिन भी Jaat से ज्यादा की कमाई?


Topics:

---विज्ञापन---