Aishwarya Rai and Salman Khan: हिंदी सिनेमा में कुछ सितारें ऐसे हैं, जिनकी जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। फिर चाहे वो शाहरुख खान या काजोल हो, या फिर सलमान-ऐश्वर्या। दर्शक अपने चहेते सितारों को बड़े पर्दे पर हमेशा साथ देखना चाहते हैं।
वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया है कि एक फिल्म में वो सलमान की बहन का रोल निभाने वाली थी। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, आइए जानते हैं पूरा मामला...
यह भी पढ़ें- Tiger 3 Special Screening: जब केवल बच्चों के लिए मॉल में दहाड़ा टाइगर, Salman Khan का बाल दिवस पर खास तोहफा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, हाल ही में रेडिट ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि उन्हें 'जोश' में सलमान खान और आमिर खान के साथ कास्ट किया गया था। ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि सलमान और आमिर 'जोश' का नेतृत्व करने वाले थे, लेकिन आखिरकार, मंसूर खान निर्देशित फिल्म में ऐश्वर्या ने शाहरुख की बहन की भूमिका निभाई।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/17uf0zb/when_salman_khan_refused_to_play_aishwarya_rais/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.news18.com/movies/aishwarya-rai-salman-khan-viral-video-shah-rukh-khan-josh-8661215.html
शाहरुख खान की बहन का किरदार
एक इंटरव्यू में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि क्या उन्हें शाहरुख की बहन की भूमिका निभाने के बारे में कोई आशंका है क्योंकि वे उसी वर्ष बाद में एक जोड़े के रूप में अभिनय करने वाले थे। ऐश्वर्या ने जवाब दिया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया और सलमान का नाम उठाया। उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं, मुझे जोश में शाहरुख खान की बहन का किरदार निभाने को लेकर कोई आशंका नहीं थी।
साल 2000 में रिलीज हुई थी फिल्म 'जोश'
बता दें कि फिल्म 'जोश' जून 2000 में रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और दर्शको को फिल्म बेहद पसंद आई। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गानों की भी जमकर तारीफ हुई। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस भी इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।