---विज्ञापन---

Aishwarya Rai की कौन सी आदत ‘भाई’ को नहीं पसंद, वायरल हो रहे वीडियो से आया सामने

Aishwarya Rai brother talks about her habit: ऐश्वर्या अपने भाई आदित्य के साथ एक स्पेशल बॉन्ड साझा करती हैं, लेकिन ऐश्वर्या की एक आदत उनके भाई को बिल्कुल रास नहीं आती थी। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बोली है।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Feb 1, 2024 20:30
Share :
Aishwarya brother aditya rai
pic credit-news 24 Aishwarya brother talks about her

Aishwarya Rai brother talks about her habit: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या पिछले दिनों अपने पति और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में थी। साथ ही जया बच्चन के साथ भी उनकी खबरें सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या अपने ससुराल पक्ष ही नहीं ननिहाल पक्ष में भी सबकी चहेती हैं। अपने ननिहाल में उनका अपने भाई और भाभी के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। लेकिन एक बार किसी इंटरव्यू में उनके भाई आदित्य रॉय (Aditya Rai) ने बहुत बड़ी बात बोल दी थी, जिसे सुन ऐश्वर्या नाराज हो गई थीं। अब सबकी लाडली ऐश्वर्या के लिए उनके भाई ने ऐसा क्या बोल दिया जिसे सुन उनके फेस के एक्सप्रेशन ही बदल गए हैं। आइए आपको आगे बताते हैं, आखिर पूरा मामला है क्या?

ऐश्वर्या की इस आदत से उनके भाई थे परेशान

---विज्ञापन---

दरअसल ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें लेट एक्टर फारुक शेख (Farooq Shaikh) के सेलिब्रेटी चैट शो में देखा गया। फारुक शेख ऐश्वर्या के भाई आदित्य रॉय का इंटरव्यू ले रहे थे। इंटरव्यू में आदित्य से पूछा गया, ऐश्वर्या की ऐसी कौन-सी आदत है जो उन्हें पसंद नहीं है।

ये भी पढ़ें-Ponniyin Selvan 2 Trailer Release: सिंहासन के लिए फिर होगा महायुद्ध

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस ने दिया ऐसा लुक

इसके जवाब में आदित्य कहते हैं, ऐश्वर्या बहुत घमंडी हैं। साथ ही जब ऐश्वर्या ने ये बात सुनी तो उन्हें ये बात रास नहीं आई और उन्होंने अजीब से एक्सप्रेशन दिए। हालांकि उन्होंने ये एक्सप्रेशन मजाकिया अंदाज में दिए थे। इसके बाद ऐश्वर्या के भाई ने हंसते हुए तुरंत अपनी बात को कवर कर लिया। उन्होंने भी हंसी-हंसी में अपनी बात बदल दी और कहा, हां वो थोड़ी घमंडी तो है पर अच्छी भी है। इसके बाद ऐश्वर्या बोलती हैं, ये सब बातें कॉमन हैं जो अक्सर बहन-भाई के बीच देखने को मिलती है। खैर ये तो एक छोटी सी नोक-झोंक थीं, वैसे ऐश्वर्या अपने भाई को बहुत प्यार करती हैं और उनके भाई भी उन्हें बहुत मानते हैं। जब भी ऐश्वर्या को वक्त मिलता है वो अपने भाई से मिलने पहुंच जाती हैं। उनके भाई ने दिल का रिश्ता प्रोड्यूस की थी, जिसमें ऐश्वर्या ने लीड रोल प्ले किया था।

 

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Feb 01, 2024 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें