---विज्ञापन---

इन एक्ट्रेसेस के दिल में ही रह गई ‘बच्चन बहू’ बनने की ख्वाहिश, लिस्ट में कई बड़ी हसीनाओं के नाम

Aishwarya Rai, Bachchan Family: बच्चन परिवार की बहू बनने के लिए कई हसीनाओं ने हाथ-पैर मारे, लेकिन बाजी ऐश्वर्या ने मार ली।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 6, 2024 11:34
Share :
Aishwarya Rai, Bachchan Family
कई एक्ट्रेसेस बनना चाहती थी 'बच्चन बहू'। फोटो आभार- गूगल

Aishwarya Rai, Bachchan Family: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार काफी चर्चा में रहता है। बच्चन परिवार हमेशा से हर चीज का खास ख्याल रखता आया है, लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ ऐसा होता है, जिससे बिग बी की फैमिली सुर्खियों में छा जाती है। बीते कुछ दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरें आ रही थी, जो महज अफवाह साबित हुई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या से पहले कई हसीनाएं ऐसा हैं, जिन्होंने ‘बच्चन परिवार’ की बहू बनने का सपना देखा। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेसेस जो ‘बच्चन फैमिली की बहू बनते-बनते रह गई’?

यह भी पढ़ें- कौन हैं Rushabh Shah? जिनके हाथ में Dharmendra ने दिया अपनी नातिन Nikita Chaudhary का हाथ

---विज्ञापन---

बच्चन फैमिली की बहू बनते-बनते रह गईं ये हसीनाएं

करिश्मा कपूर

इस लिस्ट में पहला नाम करिश्मा कपूर का आता है। जी हां, श्वेता बच्चन की शादी से करिश्मा और अभिषेक बच्चन की प्रेम कहानी की शुरूआत हुई थी। अपने 60वें जन्मदिन पर बिग बी ने दोनों की सगाई का ऐलान किया था, लेकिन सगाई के चार महीने बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के अलग होने की वजह बबीता कपूर को बताया गया है।

रानी मुखर्जी

बंगाली बाला भी अभिषेक के दिल को छूने में कामयाब रही। करिश्मा के बाद रानी और अभिषेक के बारे में खूब बाते हुई और बात शादी तक जा पहुंची लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ की शूटिंग के दौरान जया और रानी में कुछ बातों पर नहीं जमीं और ये बात एक बहस में बदल गई। फिर इसी मनमुटाव के चलते रानी और अभिषेक का ब्रेकअप भी हो गया।

दीपानिता शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या के लिए अभिषेक ने दीपानिता शर्मा का भी दिल तोड़ दिया था। सोनाली बेंद्रे के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों ने 10 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया। दीपानिता शर्मा, अभिषेक से साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, लेकिन कहते हैं ना कि जो होना होता है वो होकर ही रहता है और फिर दोनों अलग हो गए।

जान्हवी

ना सिर्फ बॉलीवुड हसीनाएं बल्कि अभिषेक से प्यार करने वाली हसीनाओं की लिस्ट में क्रेजी फैन का नाम भी शामिल है। जी हां, जब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के साथ शादी की रस्में निभा रहे थे, तो एक्टर की एक क्रेजी फैन ने बच्चन बंगले के बाहर आकर खूब तमाशा किया। फैन ने दावा किया कि अभिषेक ने उससे शादी की है और वो ही उनकी असली पत्नी है। इतना ही नहीं बल्कि जान्हवी ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश भी की।

जान्हवी

जान्हवी, अभिषेक बच्चन की क्रेजी फैन। फोटो आभार- गूगल

अक्सर साथ में नजर आती है बच्चन फैमिली

तो ये थी अभिषेक बच्चन के प्यार में गिरफ्तार हसीनाओं की लिस्ट, जिनका ‘बच्चन बहू’ बनने का सपना, सपना ही रह गया। हालांकि अब अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं। दोनों की आराध्या नाम की एक बेटी भी है। बच्चन परिवार को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 06, 2024 10:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें