TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash के बाद Janhvi Kapoor को सताई पीड़ित परिवारों की चिंता, Alia और Kartik ने भी जताया दुख

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में आज जो भयानक प्लेन क्रैश हुआ है, अब उस पर जान्हवी कपूर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट और आमिर खान की टीम की तरफ से बयान साममे आया है। अब इन सेलेब्स ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए चिंता जताई है।

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया है। (Photo Credit- Instagram)
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में आज जो प्लेन क्रैश हुआ है उसके बाद पूरा भारत हिल गया है। पीड़ितों को लेकर हर कोई फिक्रमंद है। 242 यात्रियों के साथ उड़ रहे इस विमान की ध्वस्त होते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गई हैं। इस हादसे के बाद हाहाकार मच गया है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। वो भी इस फ्लाइट में मौजूद थे और अब उनके निधन की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इस हादसे पर कुछ और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिएक्शन सामने आए हैं।

जान्हवी कपूर ने जताया दुख

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अब एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'अहमदाबाद से टेक ऑफ के कुछ ही समय बाद एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने की खबर सुनकर मैं हिल गई हूं। ऐसी ट्रेजेडी का बोझ शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। यात्रियों, क्रू और आज रात जवाब का इंतजार कर रहे हर परिवार के लिए गहराई से प्रार्थना कर रही हूं।'

कार्तिक आर्यन भी हुए शॉक्ड

वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी इस दुर्घटना पर बात करते हुए लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद एयर इंडिया क्रैश हादसे से शॉक्ड, दुखी और स्तब्ध हूं। हर उस व्यक्ति के लिए प्रार्थना और शक्ति जो इस अकल्पनीय त्रासदी से प्रभावित है!'

आलिया भट्ट ने जताया दुख

अब आलिया भट्ट का रिएक्शन भी सामने आ गया है। आलिया भट्ट ने इस मामले पर दुख जताते हुए लिखा, 'ये बहुत ही दुखद है! सभी यात्रियों और क्रू के लिए मेरा दिल दुख रहा है। विमान में बैठे सभी लोगों और उनके लव्ड वंस के लिए मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं।' यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash के बाद किस पर फूटा Ashish Chanchlani का गुस्सा? बोले- ‘थोड़ी शर्म करो…’

आमिर खान की टीम ने जारी किया बयान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी एक पोस्ट जारी कर इस हादसे पर दर्द बयां किया है। आमिर खान के प्रोडक्शन की तरफ से सोशल मीडिया पर एक नोट जारी किया गया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा, 'आज हुए दुखद प्लेन क्रैश से हम बहुत दुखी हैं। इस गहरे नुकसान के समय में, हमारी संवेदनाएं और ख्याल पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस भयानक घटना से प्रभावित व्यक्तियों, समुदायों और प्रतिक्रियाकर्ताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं। भारत मजबूत बने रहो।'


Topics:

---विज्ञापन---