Kareen Kapoor Photoshoot: जब कभी भी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की बात होती है तो उनमें करीना कपूर का नाम पहले लिया जाता है। करीना अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में जब अभिनेत्री के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हुआ था तो वह सैफ अली खान के साथ फैशन गोल्स देती नजर आ रही थीं। लाल रंग की साड़ी में करीना बला की खूबसूरत लग रही थीं। अब हाल ही में करीना ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है और साथ ही साथ एक्ट्रेस उस मैग्जीन के कपर पेज पर आने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं। मैग्जीन ने शेयर की करीना की फोटो--विज्ञापन-- मैग्जीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कुछ ऐसा है जो बेबो को पसंदीदा और मैग्जीन का पहला बॉलीवुड कवर स्टार बनाता है। वह आकर्षक हैं और हमारे पास आराम से बैठने और वह जैसी हैं वैसे ही उनको स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। डिजिटल कवर 3 जिसमें करीना कपूर खान नजर आ रही हैं।’ यह भी पढ़ें: Katrina के अलावा कौन है Vicky Kaushal की फेवरेट एक्ट्रेस? एक्टर का जवाब सुन आ जाएगी हंसी--विज्ञापन-- ऐसा है करीना का लुक करीना कपूर की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपना कातिलाना लुक दिखाया है। एक्ट्रेस कालीन पर लेटी हैं औ उन्होंने रेड कलर की फेदर वाली ड्रेस पहनी है। हां लेकिन करीना का पोज रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट वाले पोज से प्रेरित लग रहा है। View this post on Instagram रणवीर भी इस मैग्जीन के लिए करा चुके शूट आपको बता दें ये फोटोशूट एक्ट्रेस ने उसी मैग्जीन के लिए कराया है, जिसके लिए कभी उर्फी ने भी फोटोशूट करवाया था और बवाल मच गया था और इससे पहले यह मैगजीन रणवीर सिंह को लेकर चर्चा में आई थी। इस मैगजीन के लिए रणवीर ने न्यूड फोटोशूट करवाया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और इस मामले में रणवीर सिंह को माफी भी मांगनी पड़ी थी।