TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

किलर डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के बाद अब Bigg Boss 16 के घर में तहलका मचाएंगी हरियाणवी डांसर Gori Nagori

मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस (Bigg Boss 16) के निर्माताओं ने एक से बढ़कर एक धुरंधर को शो में आने का मौका दिया है। इस बार क्षेत्रीय मनोरंजन की दुनिया से भी कई कलाकारों को लिया गया है। इनमें से एक हैं हरियाणवी डांसर गोरी नगोरी (Gori Nagori) । इंटरनेट […]

किलर डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के बाद अब Bigg Boss 16 के घर में तहलका मचाएंगी हरियाणवी डांसर Gori Nagori
मुंबई: हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस (Bigg Boss 16) के निर्माताओं ने एक से बढ़कर एक धुरंधर को शो में आने का मौका दिया है। इस बार क्षेत्रीय मनोरंजन की दुनिया से भी कई कलाकारों को लिया गया है। इनमें से एक हैं हरियाणवी डांसर गोरी नगोरी (Gori Nagori) । इंटरनेट पर हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Haryanavi Dancer Gori Nagori) के वीडियोज खूब धमाल मचाते हैं। दर्शक भी गोरी नगोरी को उनकी कातिलाना मूव्स के लिए जानते हैं। ऐसे में ये पहला मौका होगा जब लोगों को इस किलर डांसर का असल व्यक्तित्व देखने को मिलेगा। अभी पढ़ें Ponniyin Selvan 1 BO Collection Day 3: तीसरे दिन भी दिख मणि रत्नम का जलवा, हो रही धुंआधार कमाई स्टेज परफॉर्मर अपने शानदार डांस मूव्स के लिए राजस्थान और हरियाणा बेल्ट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। लहंगे और सूट में अपनी हॉट अदाओं से फैंस को घायल करने वाली गोरी नागोरी नौ साल की थीं, जब उन्होंने एक डांसर बनने का सपना देखा था। बचपन में वह शकीरा की नकल करती थीं और इसी वजह से उन्हें राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है। वह इक्का मलिक नाम के एक बड़े भाई और आशु मलिक नाम की एक छोटी बहन के साथ अपने माता-पिता की बीच की संतान हैं। सामान्य धारणा के विपरीत, गोरी नागोरी को अपने पिता खालू मलिक में सबसे बड़ा समर्थन मिला, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे और उनके सपने को पूरा करने में उनकी मदद की।   अभी पढ़ें दुर्गा पंडाल पहुंचे Hrithik Roshan ने मचाया खूब धमाल, फाल्गुनी पाठक संग स्टेज पर किया डांस गोरी नागोरी लोकप्रिय हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की दोस्त हैं, जो अपने मंच प्रदर्शन और हॉट डांस वीडियोज के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। दोनों ने कई इवेंट में एक साथ परफॉर्म किया है। बहुत कम ही लोग जानते लेकिन वह एक शौकीन बाइक सवार भी है और एक रॉयल एनफील्ड की सवारी करती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने किलर डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने वाली गोरी नगोरी बिग बॉस 16 के घर में दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं। अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.